खजनी पुलिस 4 शातिर लुटेरों को तीन मोटरसाइकिल 6 मोबाइल एक तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

खजनी पुलिस 4 शातिर लुटेरों को तीन मोटरसाइकिल 6 मोबाइल एक तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

प्रदेश प्रभारी राजनारायण ओझा वैशवारा न्यूज गोरखपुर

गोरखपुर। डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में खजनी पुलिस 31 दिसंबर 2020 को महिला दंपत्ति से छपिया फोरलेन पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को तीन मोटरसाइकिल 6 मोबाइल एक तमंचा के साथ गिरफ्तार की गिरफ्तार। इस घटना में वांछित सनी, दद्दू उर्फ पद्दू व महेंद्र यादव को पहले ही खजनी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य अभियुक्त विशाल यादव व सहयोगी फरार चल रहे थे विशाल यादव शातिर किस्म का लूटेरा अपराधी है जिसे बहुत दिनों से पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी हाल ही में विशाल यादव एक साइकिल सवार से मोबाइल छीनने का कार्य किया था जिसके मोटरसाइकिल का नम्बर द्वारा पता चला था जो नंबर विशाल यादव के परिवार के सदस्य की थी। खजनी पुलिस सहसी पुलिया के पास से विशाल यादव उर्फ छोटे पुत्र सीताराम यादव निवासी सिंधूली विंदुली थाना रामगढ़ताल मुमताज उर्फ राजू पुत्र शफीक अहमद निवासी निजामपुर गुड़ियाना निकट रोहित स्टूडियो थाना तिवारीपुर रवि मौर्या पुत्र राम नगीना मोर्य निवासी नदुआ लालपुर टिकर टोला छावनी थाना खोराबार विशाल कुमार पुत्र स्वर्गीय बबलू निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा को तीन अदद मोटरसाइकिल 6 मोबाइल 1150 रुपया नगद एक तमंचा एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ऑफिस दक्षिणी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विशाल यादव शातिर अपराधी किस्म का लुटेरा है जो एक गिरोह चलाता है जिसे खजनी पुलिस उसके अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं इसके अन्य सहयोगी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं विशाल यादव के ऊपर खोराबार रामगढ़ ताल खजनी गीडा सहित अन्य थानों पर 11 मुकदमे पंजीकृत हैं इसी तरह मुमताज उर्फ राजू के ऊपर विभिन्न थानों में 5 मुकदमे व रवि मौर्य के ऊपर तीन मुकदमा पंजीकृत हैं इनके गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं पर कुछ हद तक लगाम लगेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 19 फरवरी तक करे आवेदन

Mon Feb 8 , 2021
जांजगीर-चापा। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं 19 फरवरी तक आवेदन कर सकतीं हैं। चयन हेतु जिला स्तर पर लिखित परीक्षा 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तक आयोजित की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग […]

You May Like

advertisement