खलीलाबाद संत कबीर नगर :एटीएम कार्ड बदलकर करते थे जालसाजी, चार गिरफ्तार

पूर्वांचल ब्यूरो

खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एटीएम कार्ड बदल जालसाजी करने वाले चार शातिर बदमाशों को मेंहदावल रोड स्थित बनकसिया मोड़ के पास गिरफ्तार किया है।चारों जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पास से 41 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल फोन, 17 हजार 650 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया। पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय रवाना कर दिया।

सीओ खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि रामसेवक पुत्र स्व. खेलई निवासी डीघा थाना कोतवाली खलीलाबाद ने कोतवाली में सोमवार को सूचना दी थी कि गोला बाजार के पीछे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अपनी पुत्री सरिता के साथ एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रहा था। उसी दौरान चार अज्ञात लोग एटीएम के केबिन में दाखिल हुए। पैसा निकालने में सहयोग करने के नाम से जालसाजी कर मेरा एटीएम कार्ड बदल कर हुबहू एसबीआई का वैसा ही एटीएम कार्ड देकर कार से चारो लोग बैठकर भाग गए। चारों लोगों ने सहायता के नाम पर मुझसे एटीएम के गोपनीय पिन की भी जानकारी कर ली। मामले में कोतवाली खलीलाबाद धोखाधड़ी व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार नेतृत्व में गठित टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी।

मंगलवार को मेहदावल रोड स्थित बनकसिया मोड़ के पास से चार लोगों को कार के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाशों की पहचान दीपक पुत्र राजनरायण निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर, मो. हासिम पुत्र हयातुल्लाह निवासी लबरी थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर, पंकज कुमार पुत्र गौतम निवासी पाण्डेयपुर उर्फ पुरुषोत्तमपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर व सज्जन भारती पुत्र तीरथराज निवासी मेहरावां थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के रूप में हुई। बदमाशों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बदमाशों के साथ बरामद कार की तलाशी में कार के डैस बोर्ड से काली पॉलीथिन में बांधकर रखे हुए विभिन्न बैंकों के कुल 41 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुए। इसके अलावा 17 हजार 650 रुपये नकद व सात मोबाइल फोन बरामद हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :जनपद के अनुदानित महाविद्यालयों को करीब डेढ़ दशक बाद मिले स्थायी प्राचार्य

Tue Oct 26 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव जनपद के अनुदानित महाविद्यालयों को करीब डेढ़ दशक बाद स्थायी प्राचार्य मिला है। उच्चतर शिक्षा आयोग (प्रयागराज) ने ज्यादातर चयनित प्राचार्यों को महाविद्यालय आवंटित कर दिया है।नवनियुक्त प्राचार्यों ने आवंटित महाविद्यालयों में कार्यभार भी ग्रहण करना शुरू कर दिया है हालांकि जनपद में अब तक इस […]

You May Like

advertisement