खलीलपुर पोस्ट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरे दिन आपदा (अग्नि) की विस्तार से दी गई , ट्रेनिंग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आज खलीलपुर पोस्ट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉपिटेंट पब्लिक स्कूल कैम्फर स्टेट कॉलोनी सीबीगंज बरेली में आजोजित किया गया।
आज दूसरे दिन नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उप नियंत्रक महोदय श्री प्रमोद डागर जी द्वारा आपदा ( अग्नि ) की ट्रेनिग विस्तार रूप से दी गई । कल प्रयोगात्मक परीक्षण अग्नि शमन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डा,श्री ब्रजेश कुमार शर्मा जी का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन एवम् संयोजन श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव (Dy PW)द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में श्री हरीश भल्ला जी ( SO Fire ) , श्री मती गीता शर्मा जी ( SO2 DW) ,श्री कमल जीत सिंह जी (ICO) एवम् कार्यालय से श्री प्रेम पाल जी की उपस्थिति एवम् सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।
खलीलपुर पोस्ट के वार्डेस श्री जितेन्द्र कुमार गंगवार जी, श्री पंकज कुमार सक्सेना जी एवम् श्री मुदित अरोड़ा जी का अत्यन्त सराहनीय योगदान रहा।
आज सभी प्रतिभागियों ने यह सीखा कि आग कितने प्रकार की होती है और आग लगने पर हमे प्राथमिक तौर पर बचाव के लिए क्या क्या करना चाहिए।
खलीलपुर पोस्ट के डिप्टी पोस्ट वार्डन ने जानकारी दी कि सभी विद्यालयों में इस प्रकार के आपदा प्रबंधन के कार्यक्रम होने चाहिए।
यदि किसी संस्थान को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना हो तो 9319944911 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीबीगंज थाना क्षेत्र में विधौलिया के पास हाईवे रोड़ पर एक बड़ा हादसा होते -2 टला, अवैध मिट्टी खनन की लापरवाह ट्रैक्टर - ट्राली चढ़ी डिवाइड के ऊपर

Thu Jul 25 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : थाना क्षेत्र सीबीगंज के अटरिया गाँव से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिगों द्वारा सुबह- शाम अवैध खनन की लापरवाह बेलगाम दौड़ती दर्जन भर ट्रैक्टर – ट्रालियां । वहीं अवैध खनन का गढ़ बना थाना किला का रोठा गाँव व नदी के आस -पास की […]

You May Like

Breaking News

advertisement