श्रद्धा पूर्वक मनाया गया खालसा साजना दिवस
सेवा सिंह
गुरुद्वारा साहिब बाबा फतेह सिंह जी, चखुमोहल्ला में 322 वां खालसा साजना दिवस श्रद्धापूर्वक कथा -कीर्तन के रूप में मनाया गया l
प्रात: नितनेम के पश्चात निशान साहिब के चोले की सेवा की गई, श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l हजूरी रागी भाई गुरबचन सिंह जी ने शब्द “सतगुर आगे शीश भेंट देओ, जे सतगुर साचे भावे “एवं भाई साहिब प्रीतम सिंह प्रीत जी ने शब्द “रहणी रहे सोई सिख मेरा, ओह साहिब मैं उस का चेरा “का गायन कर संगत को निहाल किया l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l इस अवसर पर प्रधान gagan दीप सिंह भाटीया, जनरल सेक्रेटरी मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव मनविंदर सिंह आनन्द, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, जथेदार सुखदेव सिंह, जसकीरात सिंह आदि उपस्थित थे l
कार्यक्रम में सरकार द्वारा दिये गये कोरोना -19 की दी गई गाइड्स लाइन का पूर्ण पालन किया गया l