Uncategorized
विष्णु मंदिर पर खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वार्ड 18 विष्णु मंदिर रोड नंबर 7 पर मंदिर के सामने रोड़ पर खिचड़ी का आयोजन किया गया। तथा जिसमें आने-जाने वालों को खिचड़ी खाने के लिए लाइन लगी रही । तथा भंडारे का समय 11:00 बजे शुरू हो चुका था जो की 2:00 तक चला भंडारे में खिचड़ी चटनी सलाद दही आदि दिया जा रहा था लोगों ने खूब भरपेट खिचड़ी खाई मंदिर में हमेशा प्रोग्राम होते ही रहते हैं क्षेत्रवासी यो का सहयोग मंदिर में बराबर रहता है और मंदिर के पंडित राजेश उपाध्याय जी के द्वारा मंदिर की व्यवस्था बहुत ही साफ रहती हैं कार्यक्रम में शामिल हुए अध्यक्ष संजय श्रोती, सचिव पार्षद सुधा सक्सेना, हरीश मिश्रा, राजन पाराशरी बॉबी सारस्वत,दक्ष सारस्वत, राजू शर्मा , पंडित राजेश उपाध्याय, आदि सभी का सहयोग रहा है।




