त्यौहार पर खोया के दामों ने छुआ आसमानी भाव, आम लोगों की पहुंच से दूर

इंदरगढ़

त्यौहार पर खोया के दामों ने छुआ आसमानी भाव, आम लोगों की पहुंच से दूर

जनपद कन्नौज के इंदरगढ़ कस्बे के पटेल नगर तिराहे पर खोया मंडी में खोया के दामों मे आसमानी भाव देख लोगों की पहुंच से दूर हो गया l मंडी में खोया के दामों में ₹300 से ₹400 तक की बिक्री की गयी l खोया की बिक्री पर अच्छी खासी भीड़ दिखी l होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है l रंग बिरंगी पिचकारी मिठास का त्यौहार है l वही मिठास में खोया ने आसमानी भाव छू लिया l मंडी में खोया की मांग इस कदर बढ़ी बढ़ते दामों पर लोगों की काफी पहुंच से बाहर हो गया l वही लोगों ने बताया दूध डेरी पर दूध न पहुंचने से डेरी वाले भी परेशान दिखे l उत्पादन कम खपत ज्यादा होने से आसमानी भाव हुए l काफी लोग निराश होकर भी लौट गए l खोया मंडी में आज सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ दिखी l बढ़ते दामों पर कहीं चर्चा कहीं उदासी दिखी l वही मंडी के लोगों ने बताया किसान के द्वारा लाया गया को या शुद्ध होता है l वहीं व्यापारियों द्वारा खोया मिलावट की मात्रा हो सकती है l हो जा के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है l होली पर्व को लेकर दूध की खपत अधिक है l दूध से बनने वाली उपकरण पनीर खोया रबड़ी मिठाई इत्यादि के दामों में बढ़ोतरी हो रही है l व्यापारियों द्वारा खोया में मिलावट भी देखी जा सकती है l मंडी में सुबह पहुंचते ही लोगों ने बढ़ते दामों को देख पसीने छूट गए l आसमानी भाव ने उनकी हालत खराब कर दी l बढ़ते दामों को लेकर काफी चर्चा रही l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अज्ञात कारणों से लगी आग, बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Fri Mar 26 , 2021
हसेरन अज्ञात कारणों से लगी आग, बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू हसेरन कस्बे के पट्टी मार्ग पर भारतीय जनता इंटर कॉलेज विद्यालय परिसर के पीछे खड़े वृक्षों में अज्ञात कारणों से आग लग गई l धीरे-धीरे आग ने अपना रूप धर लिया l आग की लपटों को […]

You May Like

advertisement