बिहार:फारबिसगंज प्रखंड स्थित सीबीएससी के द्वारा मान्यता प्राप्त जेनिथ पब्लिक स्कूल , जोगबनी के निदेशक खुर्शिद खान और फारबिसगंज स्थित जे पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजित कुमार सिन्हा को मोमेंटो दे कर किया सम्मानित

फारबिसगंज प्रखंड स्थित सीबीएससी के द्वारा मान्यता प्राप्त जेनिथ पब्लिक स्कूल , जोगबनी के निदेशक खुर्शिद खान और फारबिसगंज स्थित जे पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजित कुमार सिन्हा को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया

फोटो :-

फारबिसगंज से मो माजिद

नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सभागार में प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एशोसिएशन के तीन दिवसीय 8वे राष्ट्रीय अधिवेशन में अररिया जिला के फारबिसगंज प्रखंड स्थित सीबीएससी के द्वारा मान्यता प्राप्त जेनिथ पब्लिक स्कूल , जोगबनी के निदेशक खुर्शिद खान और फारबिसगंज स्थित जे पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजित कुमार सिन्हा को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया ।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रशाद चौरसिया, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह उधोग मंत्री बिहार सरकार श्री शाहनवाज हुसैन , झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव , इआइसीसी जनरल सेक्रेटरी श्री तारिक अनवर , विधायक बिहार शकील अहमद खान , संतोष सादंगी , आईएएस संयुक्त सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार , अनंत किशोर सरण , आईपीएस डाइरेक्ट ऑफ पुलिस , भजन सम्राट अनूप जलोटा , विधायक दिल्ली राघव चड्ढा , आदि शामिल हुए इन सभी ने कोरोना काल मे शिक्षा एवम प्राइवेट स्कूलों को हुए नुकसान पर चर्चा की गई साथ ही भारत सरकार से देश में सभी प्राइवेट स्कूलों को राहत पैकेज दिया जाए । साथ ही नई शिक्षा पध्दति पर देश के सभी राज्यो से आये प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा की और अपने अपने अनुभव साझा किया ।
सभी मुख्य अतिथि को जेनिथ पब्लिक स्कूल , जोगबनी के द्वारा नेपाल की विश्व प्रशिद्ध बौद्ध स्तूप का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद शमाईल अहमद ने देश के 28 राज्यो से आये सभी प्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कल्भर्ट टूटे होने से राहगीरों को परेशानी

Tue Aug 24 , 2021
कल्भर्ट टूटे होने से राहगीरों को परेशानी अमित ठाकुर फारबिसगंज (अररिया) आरएनएन। शहर के हाईस्कूल रोड अवस्थित पोखरबस्ती (बिरवान चौक) पर मौजूद कल्भर्ट विगत कई महिनों से खस्ताहाल हाल में है। जिसके चलते इस होकर गुजरने वाले राहगीरों को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाईस्कूल […]

You May Like

advertisement