अमृतवेला प्रभात वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वर्गीय नरेश त्रेहन को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर किया गया कीर्तन का आयोजन

अमृतवेला प्रभात वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वर्गीय नरेश त्रेहन को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर किया गया कीर्तन का आयोजन

फ़िरोज़पुर 16 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} :-

स्वर्गीय नरेश त्रेहन को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से उनके शिष्य राजेश सचदेवा ने जगदीश्वर मंदिर, वीर नगर, फिरोजपुर शहर में कीर्तन का आयोजन करके पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि दी।स्वर्गीय श्री नरेश त्रेहन जी ने ज्योतिष शास्त्र व मंत्र विद्या से घबराए व बीमार व्यक्तियों की कई साल तक सेवा की और न केवल शहर ब्लिंक देश के अलग अलग शहरों व विदेश में बस रहे व्यक्तियों की बिना भेदभाव के अपनी विद्या से राहत दी।राजेश सचदेवा जी ने बताया कि नरेश त्रेहन जी लोकमानस के बीच रहकर उनके जैसा जीवन जीकर बताया कि अध्यात्म सौ फीसदी व्यावहारिक है, सत्य है एवं इसे उन्होंने अपनी जीवन रूपी प्रयोगशाला में स्वयं अपनाकर देखा व खरा पाया है।
इस श्रद्धांजलि समारोह में इंद्र त्रेहन, पारस खुल्लर, गीता, ललित त्रेहन, रमन अरोड़ा, रंजन मैनी, राजेश धवन, संजीव तलवार,तरलोक चंद बिंद्रा,गोएल जी, माधुरी, संयोगिता महिता, सीता, ऊषा चावला, आशा,सीमा छाबड़ा,मलिका चावला ज्योति धवन रंजना, प्रवीण नारायण दास पाली अश्वनी शर्मा अरुण नंदा दीपक जोशी राजेश वासुदेवा प्रिन्स चावला आदि ने श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सादगी बॉर्डर फाजिल्का में "आजादी का अमृत महोत्सव" बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Tue Aug 16 , 2022
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सादगी बॉर्डर फाजिल्का में “आजादी का अमृत महोत्सव” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया फिरोजपुर 16 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सादकी बॉर्डर फाजिल्का में आज़ादी का […]

You May Like

advertisement