दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आज किसान एकता संघ ने किसान नेता डा रवि नागर के नेतृत्व में जिले में सूख रही नहरों की सफाई एवं पानी छोड़े जाने को लेकर जिला अधिकारी बरेली को संबोधित मांग पत्र एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार को सौंपा।
बड़ी संख्या में एकत्रित किसानों ने कलेक्ट्रेट पर जोर दार नारे बाजी की।
किसान नेता डा रवि नागर ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिले की नहरें सूखी पड़ी है किसान अपनी खरीफ की फसले बोने लिए तैयार है। किंतु जिले की नहरे में पानी नहीं है तापमान अधिक होने के कारण पानी का जलस्तर नीचे गिर चुका है। किसानों के पंप सेट पानी नहीं उठा रहे हैं मात्र एक नहरे ही खरीद की फसलो की बुवाई के लिए सहारा है। किन्तु संबंधित अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। जिसकी वजह से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया।अगर शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो किसान एकता संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने कहा की अभी तक नहरों की सफाई को जानी चाहिए थी जो नहर खंड अधिकारियों की उदासीनता के कारण नहीं हुई है। अधिकारियों के लिए उदासीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम पाल गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री जय सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष बोहरन सिंह,प्रदेश महासचिव डॉ हरिओम राठौर,मंडल उपाध्यक्ष सुनील यादव, मंडल महासचिव डॉ अंशु भारती, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, जिला सचिव पप्पू नेताजी घनश्याम गुर्जर जिला उपाध्यक्ष गिरीश गोस्वामी, खैतल सिंह, प्रदीप यादव महानगर अध्यक्ष दीपक पांडेय उपाध्यक्ष संजय पाठक, श्याम बाबू गुप्ता, डॉ मनोज भाटी,शहादत खान शिशुपाल गंगवार,सोमेंद्र यादव राजेंद्र गुर्जर कांता प्रसाद जयपाल आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।