दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से किसान मेले का किया गया आयोजन

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से किसान मेले का किया गया आयोजन
(पंजाब)फिरोजपुर 10 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प संरक्षण के अंतर्गत कृषि तंत्र के संरक्षण हेतु आशुतोष महाराज जी की प्रेरणा से हितकारी खेती एवं मधु वाटिका नामक विशेष प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है । इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डबवाली मलकों की स्थित आश्रम में किसान मेले का आयोजन किया गया ।कृषि तंत्र में बढ़ती समस्याओं के निदान व जैविक खेती के महत्व को साँझा करने हेतु आयोजित इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में डबवाली मलकों के आसपास लगभग 60 गांव के किसान व ग्राम पंचायत सुखचैनपुरा, रामपुरा, वजीतपुर भोमा, अर्निवाला वजीरा, डबवाली मलकों की, खाने की ढाब, खुब्बन,दीयों खेड़ा, फूले वाला, सुखना अब्लू, तप्पा खेड़ा के सरपंच सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम में श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी मनेश्वरानंद ने संस्थान के 200 एकड़ में विस्तृत हितकारी खेती मॉडल का उदाहरण देते हुए स्पष्ट बताया कि जैविक खेती कोई किताबी कॉन्सेप्ट नहीं अपितु जैविक खेती 100% आर्थिक रूप से फायदेमंद खेती है | उन्होंने समझाया कि आज कृषि तंत्र में पनपती समस्याओं का मूल कारण रासायनिक खेती है।रसायन मुक्त जैविक खेती धरती, पशु पक्षी व सूक्ष्म जीवाणु पर्यावरण व किसान सभी के लिए हितकारी है।
कार्यक्रम के अंत में डबवाली मलको की आश्रम के संयोजक स्वामी ज्ञानेशानंद ने आए हुए किसानों व विशिष्ट अथितियों का धन्यवाद किया और साथ ही किसान भाइयों को आवाहन किया कि वह भी फसली विभिनता को अपना कर समाज एवं अपने हिट के लिए हितकारी खेती लाभकारी खेती को अपनाये।
इस जागरूकता कार्यशाला के उपरांत किसानों के लिए संस्थान के विशेषज्ञों के साथ विशेष चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया।