किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला गाजियाबाद

नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
किसान सत्याग्रह आंदोलन
मंडोला गाजियाबाद
मान्यवर_ आज दिनांक 25/6/2021 को मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान प्रतिनिधियों के साथ जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा की इस सभागार में करीब 14 से 15 दौर की वार्ता होने के बावजूद भी कोई हल नही निकलने का मुख्य कारण है कि हमारी मांगों पर सहमति बनने सम्बंधी वार्ताओं का क्रम जारी नही रहा। जिस तरह पीड़ित किसानों द्वारा परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर किए गए प्रदर्शन के बाद आज की वार्ता हुई है ऐसी अनेकों वर्ताओ से किसानों को रूबरू होना पड़ा है किसान प्रतिनिधियों ने अपनी बात कहते हुए जिला अधिकारी से आग्रह किया कि हमारे द्वारा पूर्व में की गई वार्ता के अनुसार अगली वार्ता में माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वी ०के० सिंह,लोनी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर व माननीय के०सी०त्यागी की उपस्थिति में वार्ता कराया जाना तय हुआ था जो अभी तक नहीं कराई गई। इस पर जिला अधिकारी ने कहा कि आवास विकास परिषद के अनुसार आपकी मुख्य मांग हैं 4400 रुपए प्रति मीटर मुआवजा, 10%विकसित प्लाट बिना किसी स्टाम्प शुल्क व डेवलपमेंट चार्ज के बताई गई हैं इसके अतिरिक्त सभी मांग जैसे गरीब परिवारों के आवासीय पट्टे व अधिग्रहित आबादी को अर्जन मुक्त किया जाना आदि का निपटारा तो प्रशासन स्तर पर ही करा दिया जाएगा । हम चाहते हैं कि आपकी मांगों पर सहमति बनें । उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रकरण या तो न्यायालय में निपटते हैं या शासन स्तर पर निपटारा होता है आप शासकीय व्यवस्था से निपटारा चाहते हैं तो जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक होगी तो जरूर समाधान निकलेगा ऐसा मुझे विश्वास है । उधर आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि शासन द्वारा गठित कमेटी से आंदोलनरत किसानों या किसान प्रतिनिधियों से अभी तक आधिकारिक मीटिंग नहीं हो पाई है
जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर आगामी बैठक कराए जाने की बात कही है आगामी बैठक सांसद जनरल वीके सिंह,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व के०सी०त्यागी की मौजूदगी में होगी ।
आज की बैठक में मुख्य रूप से भूमि अध्यापति गाजियाबाद, अपर जिला अधिकारी (भू अर्जन) उप जिला अधिकारी लोनी व आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता व कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।
किसान प्रतिनिधि मंडल के रूप में मास्टर महेंद्र सिंह,नीरज त्यागी, नवीन गुप्ता ,रामेश्वर दयाल,अमित त्यागी मौजूद रहे ।

नीरज त्यागी
9811605124

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगो के लिए सोमवार से दून अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे, कोरोना संक्रमण के घटते प्रभाव को देखते हुए लिए फैसला

Fri Jun 25 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। कोरोना का प्रसार कम होने के बाद दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सामान्य मरीजों के लिए सभी सेवाएं फिर से बहाल की जा रही हैं। सोमवार से यहां आइपीडी भी शुरू कर दी जाएगी। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि समस्त विभागाध्यक्षों से रायशुमारी के […]

You May Like

advertisement