फिरोजपुर 11 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद की फिरोजपुर छावनी शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का शाखा स्तर का पेपर एमएलएम हाई स्कूल में लिया गया जिसमें जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के अंदर डीसी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया.
इस संबंध में बात करते हुए भारत विकास परिषद के सेक्रेटरी श्री नरेश गोयल जी ने बताया कि भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा 8 स्कूलों के अंदर स्कूल लेवल का पेपर आयोजित किया गया था जिसमें से प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों ने आज शाखा लेवल की प्रतियोगिता के अंदर एमएलएम स्कूल में संयुक्त रूप से पेपर दिया और इसमें से प्रथम और द्वितीय स्थान पर डीसी मॉडल स्कूल के विद्यार्थी चयनित किए गए जो कि प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए 24 नवंबर को भटिंडा में भाग लेंगे. सीनियर वर्क के अंदर डीसी मॉडल स्कूल के दो विद्यार्थी जिसमें अक्षिता और पलक प्रथम स्थान पर आए एवं जूनियर वर्ग के अंदर अक्षय जैन और गगन ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम नविता वर्मा जी उनका स्टाफ ने और विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापक, बच्चों के माता-पिता एवं परिषद परिवार के बहुत से सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया बच्चों का हौसला बढ़ाया अंत में स्कूल स्तर एवं शाखा स्तर पर आए हुए बच्चों को सम्मानित किया गया।