कोरोना की जंग में युवाओं में जोश, जानिए दो दिनों में कितनो को लगी वैक्सीन।

कोरोना की जंग में युवाओं में जोश,
जानिए दो दिनों में कितनो को लगी वैक्सीन।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

राज्य में शुरूआती दो दिन में 31 हजार से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगी हैं। मंगलवार को राज्यभर में 17,020 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। पहले दिन 14,216 युवाओं ने वैक्सीन लगाई थी। आज बुधवार के लिए अधिकांश जिलों में सभी स्लॉट शाम तक भर गए थे। युवाओं को वैक्सीन लगाने में यूएसनगर लगातार दूसरे दिन सबसे आगे चल रहा है। 6307 युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। यहां दूसरे दिन 4176 युवाओं ने वैक्सीन लगाई है। देहरादून युवाओं को वैक्सीन लगाने में दूसरे स्थान पर जरूर है। पर, यहां सोमवार के मुकाबले कम वैक्सीन लगी। सोमवार को दून में 1726 को वैक्सीन लगी, मंगलवार को 1685 को ही वैक्सीन लग पाई।
यहां कम लगी वैक्सीन: युवाओं को वैक्सीन लगाने के मामले में सात जिले मंगलवार को पहले दिन की संख्या के मुकाबले कम टीके लगा पाए। इनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी,

कहां कितने को लगी वैक्सीन
अल्मोड़ा 891
बागेश्वर 860
चमोली 1117
चंपावत 689
देहरादून 1685
हरिद्वार 1873
नैनीताल 1529
पौड़ी 580
पिथौरागढ़ 982
रुद्रप्रयाग 914
टिहरी 852
यूएसनगर 4176
उत्तरकाशी 872
आज मिलेंगी 42 हजार और डोज
राज्य को 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोवैक्सीन की 42 हजार और डोज मिलेंगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि युवाओं के लिए पहली खेप में एक लाख डोज आई थी, जिससे टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। आज राज्य को 42 हजार डोज और मिल जाएंगी, जिससे नए केंद्रों पर भी टीकाकरण शुरू होगा। साथ ही हफ्ते के आखिर तक 1.20 लाख डोज युवाओं के लिए और मिल जाएंगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड रोडवेज दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाए पूरी तरह बंद।

Wed May 12 , 2021
उत्तराखंड रोडवेज दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाए पूरी तरह बंद।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तराखंड रोडवेज का अंतरराज्जीय परिवहन पूरी से बंद हो गया है। गढ़वाल से बसें कुमाऊं और कुमाऊं से गढ़वाल मंडल के बीच भी बसों का संचालन ठप हो गया है। इससे रोडवेज की इनकम में भारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement