संस्कृत भाषा के बिना आयुर्वेद का ज्ञान असंभव:डा: निर्मल कौशिक

संस्कृत भाषा के बिना आयुर्वेद का ज्ञान असंभव:डा: निर्मल कौशिक।

फिरोजपुर 2 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

हरमनी आयरवेदिक मेडिकल कॉलेज एवम हस्पताल की ओर से आयुर्वेद की जागरूकता के संदर्भ में एक सेमीनार का आयोजन किया गया डिजिटल स्क्रीन द्वारा अनेक बीमारियों व उनके आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार पंच व निषेध आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां के डॉक्टरों ने बीमारियों के लक्षण एवं उनकी स्वास्थ्य पर पड़ने वाली हानियों पर भी चर्चा की इस अवसर पर ब्राह्मण सभा रजिस्टर्ड फिरोजपुर शहर के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, फरीदकोट से डॉक्टर निर्मल कौशिक ने विशेष रूप से मुख्य प्रवक्ता के रूप में इस सेमिनार में भाग लिया उन्होंने अपने वक्तव्य में आयुर्वेद और संस्कृत भाषा का घनिष्ठ संबंध विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के ज्ञान के बिना आयुर्वेद का ज्ञान पूर्ण ही नहीं असंभव है मगर अब संस्कृत भाषा के ज्ञान के लिए पर्याप्त स्रोत नहीं है सुविधाओं के अभाव में संस्कृत भाषा का अध्ययन लुप्त प्राय हो गया है इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के सरपरस्त श्री हरिराम खिंदडी श्री अमित शर्मा एडवोकेट श्री प्रेम राजन जोशी ने भी आयुर्वेदिक संबंधी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए समारोह के अंत में जिज्ञाशुओ के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए सेमिनार में डॉ निर्मल कौशिक ने हारमोनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संचालक श्री धर्मपाल बंसल जी को स्वरचित 12 पुस्तकों का एक सेट भी भेंट किया उन्होंने सभी उपस्थित भावी आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अपनी एक पुस्तक हमारी संस्कृतिक चेतना भी भेंट स्वरूप वितरित की सभी आए हुए ग्रामसभा रजिस्टर के अतिथि गणों को कॉलेज की ओर से सम्मानित भी किया गया कॉलेज के संचालक श्री धर्मपाल बंसल जी ने सभी अतिथि गणों का धन्यवाद भी किया मंच संचालन डॉ प्रवीण गोयल ने अत्यंत कुशलता पूर्वक किया उन्होंने बताया कि भविष्य में भी कॉलेज की ओर से ऐसे सेमिनार करवाए जाएंगे ताकि लोगों को आयुर्वेदिक कीट के जीवन में उपयोगिता के विषय में ज्ञात हो सके इस अवसर पर डॉ मोनिका श्रेष्ठा डॉक्टर नेहा ठाकुर डॉ मौर्य डॉ अभिषेक गुलेरिया डॉ मोनिका शर्मा डॉक्टर हरजिंदर सिंह डॉक्टर निर्मल कौशिक फरीदकोट श्री एसपी शर्मा श्री हरिराम खिंदडी श्री अमित कुमार शर्मा एडवोकेट प्रधान ब्राह्मण सभा श्री रविंद्र पाल शर्मा श्री रविंद्र कुमार शर्मा श्री सूरज प्रकाश शर्मा श्री विक्रम शर्मा श्री रजनीश शर्मा, श्री चंद्र मोहन शर्मा श्री कृष्ण कुमार जोशी श्री केदारनाथ कुकू श्री हरिदास शर्मा श्री प्रेम राजन जोशी श्री अनिल खिंदडी श्री राकेश कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

द ब्रिटिश स्कूल के बच्चों को अध्यापकों द्वारा तिलक लगाकर नई कक्षा में उनका किया गया स्वागत

Sun Apr 2 , 2023
द ब्रिटिश स्कूल के बच्चों को अध्यापकों द्वारा तिलक लगाकर नई कक्षा में उनका किया गया स्वागत फिरोजपुर,02 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- फिरोजपुर मोगा रोड़ पर स्थित द ब्रिटिश स्कूल के बच्चे नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे । बच्चों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement