बुढ़नपुर तहसील परिसर में कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित, 24 घंटे करेगा कार्य

बुढ़नपुर तहसील परिषर में कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित, 24 घंटे करेगा कार्य

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ जिला अधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर उप जिला अधिकारी और तहसीलदार की उपस्थिति में कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापना तहसील परिसर बुढ़नपुर में की गई। कंट्रोल रूम कोविड-19 से संबंधित सूचना एकत्रित कर संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करेगा। कंट्रोल रूम पर मोबाइल सेवा 89 3181 488 एवं 9454 666 932 से 24 घंटा उपलब्ध रहेगा। कंट्रोल रूम में नव संग्रह अमीन और एक अनुसेवक तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे 6:00 बजे से 2:00 बजे, 2:00 बजे से 9:00 बजे, 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक इनकी तैनाती रहेगी। महानगरों से ग्रामीण अंचलों में आने वाले व्यक्तियों की सूचनाओं को रजिस्टर में अंकित कर कोविड-19 से संबंधित गठित टीम को निरंतर रिपोर्ट देगा। इस संबंध में उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 से संबंधित सभी कार्य के निस्तारण के लिए चिकित्सा, शिक्षा, विकास और नगर निकाय सभी को मिलाकर एक टीम बनाई गई है, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कार्य करेगी। जिसमें अन्य शहरों से आने वाले व्यक्तियों की सूचनाओं को एकत्रित करना और उन्हें आइसोलेशन में रखना आदि शामिल है। संक्रमित व्यक्तियों की दवा से लेकर कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील करना, दवा का छिड़काव करना, संक्रमित के इलाज की व्यवस्था करना और कोरोना से जागरूक करना आदि शामिल है। कंट्रोल रूम पर किसी भी सूचना पर त्वरित गति से कार्य का निस्तारण करना है। इस महामारी से बचाव के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई।जिसके कमांड सेंटर का प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार बुढ़नपुर को बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9696678477 एवं 9450145291 है। विशेष परिस्थितियों में या किसी अन्य समस्याओं के लिए उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह से भी बात की जा सकती है। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452 717 909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड सरकार की सार्थक पहल, कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों हेतु सूचना विभाग के नोडल अफसर तैनात,

Tue Apr 27 , 2021
उत्तराखंड सरकार की सार्थक पहल,कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों हेतु सूचना विभाग के नोडल अफसर तैनात,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक रोज़ाना जिलेवार मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य का का अपडेट देंगे अधिकारीउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मीडिया […]

You May Like

advertisement