Uncategorized

शाहबाद में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने किया ध्वजारोहण

संवाददाता – कपिल अरोड़ा।

शाहबाद 26 जनवरी : हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि 75 वर्ष पूर्व सन 1950 में आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण सभी को न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। इसका सारा श्रेय बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को जाता है। अहम पहलू यह है कि अमर शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य बना।
चेयरमैन कृष्ण कुमार रविवार को उपमंडल प्रशासन की तरफ से शाहबाद अनाजमंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले चेयरमैन कृष्ण कुमार,भाजपा के वरिष्ठï नेता सुभाष कलसाना और एसडीएम विवेक चौधरी ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्घाजंलि अर्पित की और चेयरमैन कृष्ण कुमार ने अनाजमंडी के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की परम्परा को निभाते हुए ध्वजा रोहण किया। चेयरमैन ने परेड का निरीक्षण करने के बाद हरियाणा पुलिस व एनसीसी कैडेट के साथ-साथ सभी मार्च पास्ट में शामिल टुकडिय़ों की सलामी ली।
चेयरमैन ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76 वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूं, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
उन्होंने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें। उन्होंने कहा कि पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।
उन्होंने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा सराहीनय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने मास पीटी, लेज्यिम, डम्बल शो की प्रस्तुति दी, माता रूकमणि आर्य स्कूल, विश्वास पब्लिक स्कूल, पीएम श्री राजकीय स्कूल शाहबाद, सतलुज सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, डिवाईन पब्लिक स्कूल, डीएवी सेंचुरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में गीता विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष कलसाना, एसडीएम विवेक चौधरी, डीएसपी रामकुमार, तहसीलदार पूनम सोलंकी, बीडीपीओ नरेन्द्र ढुल, बीईओ डा. एसएस आहुजा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, एसएल कबीर सैनी, सुपार्श जैन, यादविन्द्र राणा, बलदेव चौधरी, निर्मल सिंह, हरभजन सिंह, दीपक आनंद, अमरजीत सैनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button