कृष्णा तेरी मुरली” भजन का गायक चांद बजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया का विधिवत हुआ विमोचन:दविंदर बजाज

फिरोजपुर 12 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला से संवाददाता}:-

चांद बाजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया भजन “कृष्णा तेरी मुरली” का विधिवत तरीके से श्री घीरानंद स्वामी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से किया गया स्वामी जी का पंडाल में पहुंचने पर पुष्पमाला फूलों की बरखा और सिरोपा भेंट कर श्री नरेश बजाज श्री चंद्रशेखर बजाज दविंदर बजाज एवं प्रीत बजाज ने स्वागत किया
चांद बजाज के पिता श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी (पंजाब) लगभग सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं इन के पिताश्री स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश बजाज व उनके धर्मपत्नी श्रीमती स्वर्णा बजाज एक धार्मिक विचारों वाले और श्री कृष्ण भगत हैं आज उनके सपनों को साकार करते हुए चांद बजाज के भजन रिलीज करने से पूर्व विधि पूर्वक श्री गणेश जी की वंदना की गई तथा नारियल फोड़कर स्वामी जी ने आए हुए सभी महानुभवी को सनातन धर्म के बारे में तथा समाज में जो कई तरह की कुरीतियां आ गई हैं उनके बारे में अवगत कराया और कहा की सभी को इसके लिए आगे आकर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा बजाज परिवार को शुभकामनाएं देते हुए भजन गायक चांद बजाज के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से(भगवान श्री कृष्ण) से प्रार्थना की भजन “कृष्णा तेरी मुरली” के बोल श्री कमल द्रविड़ तथा संगीत श्री लंकेश द्रविड़ और फोटोग्राफी वीडियो एल्बम बिट्टू गिल एवं टीम चंडीगढ़ ने किया
स्वामी धीरानन्द जी ने साय 6:00 बजे वीडियो स्क्रीन का स्विच दबाकर भजन का शुभारंभ किया तथा दविंदर बजाज ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का अपने परिवार की ओर से धन्यवाद किया
श्री चांद बजाज ने बताया कि आने वाले समय दिनांक 21 जुलाई को मेरी एक और भेंट “रहमतां मां तेरियां” और शिव भजन “कैसे घोटूं भोले भांग” दिनांक 28 जुलाई को T-series द्वारा तैयार किए गए रिलीज होने जा रहे हैं मुझे आशा है के इससे भी ज्यादा आपका प्यार मुझे मिलता रहेगा
इस कार्यक्रम में श्री पृथ्वी पुगल अध्यक्ष महावीर मंदिर, पंडित अनिल शर्मा, पंडित करण त्रिपाठी, पंडित विश्वनाथ, पंकज सचदेवा, प्रदीप चनणा, दविंदर नारंग गणपति नमो नमः सेवा संघ, सचिन नारंग, राजेश सचदेवा, विनोद नरूला,ओम प्रकाश कटारिया तथा लगभग सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे सभी ने बजाज परिवार को इस भजन के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सरकारी दावे हुए खोकले

Sat Jul 17 , 2021
रुड़की गरीबो के लिए चलाई जा रही योजना के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च करने का दावा करने वाली सरकार के सभी दावे खोखले नजर आ रहे है। गरीबो के नाम पर केवल कागजो में खाना पूर्ति कर विभागीय अधिकारी चांदी काट रहे है और पीड़ित गरीब सरकारी मशीनरी से […]

You May Like

Breaking News

advertisement