Uncategorized
केयू उप-कुलसचिव कंचन बाला को मिला वित्त अधिकारी का कार्यभार, डॉ. राजरतन डिप्टी चीफ सिक्योरिटी आफिसर नियुक्त


कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 09 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार पुनर्मूल्यांकन शाखा की उप-कुलसचिव कंचन बाला को तत्काल प्रभाव से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इसके साथ ही कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजरतन को तत्काल प्रभाव से डिप्टी चीफ सिक्योरिटी आफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को सौंपने के लिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार प्रकट करते हुए पूरी लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की बात कही।