श्याम प्रेमियों की आस्था से कुरुक्षेत्र बना खाटू धाम

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

खूब हुई दिल की बात सांवरे के साथ – समस्त श्याम प्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा श्रीगीताधाम में श्री खाटू श्याम महोत्सव – दिल की बात सांवरे के साथ और अमृतमयी भंडारा आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 9 अक्तूबर :
समस्त श्याम प्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा शुक्रवार रात्रि श्रीगीताधाम परिसर में श्री खाटू श्याम महोत्सव-दिल की बात सांवरे के साथ एवं अमृतमय भंडारा आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे श्याम भक्तों ने श्री खाटू श्याम दरबार में हाजिरी लगाकर नमन किया। श्याम प्रेमियों की आस्था से गीता धाम में परिवर्तित हो गया। पंजाब के रामपुराफूल भठिंडा से मंगवाया गया श्री खाटू श्याम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा चौक से लेकर बिरला मंदिर चौक तक मनमोहक रंग बिरंगी लाइटों का दिलकश नजारा देखते ही बन रहा था। शहरवासियों ने शायद ही इतनी लाइटों का इतना मनमोहक नजारा पहले कभी देखा होगा। मनमोहक श्रृंगार से अलंकृत इस दरबार में लगातार पुष्प एवं इत्रवर्षा होती रही। बड़ा उदासीन पंचायती अखाड़ा चंडीगढ़ के महंत विकासदास महाराज एवं श्री गीताधाम संचालिका माताश्री सुदर्शन भिक्षु जी के पावन सान्निध्य में समाजसेवी विनय गुप्ता मुख्यातिथि रहे, जबकि विधायक सुभाष सुधा एवं नगरपरिषद थानेसर की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा अतिविशिष्ट अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यवसायी मूलचंद गर्ग ने भाग लिया। श्याम पूजन में बृजमोहन गोयल व संजीव सीकरी शामिल हुए, जबकि विशाल सिंगला व दीनदयाल गुप्ता ने श्याम ज्योति प्रवज्जवलित की। महोत्सव की अध्यक्षता अशोक, डिम्पल गर्ग व और विकास कंसल ने की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक एवं श्याम जी के चहेते कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़) और मेरठ से कुमार संजय ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देते हुए श्री सालासर महाराज एवं श्याम जी के भजन ठेठ हरियाणवी और राजस्थानी बोली में सुनाए। वहीं मंच संचालन दिल्ली के सुशील गौतम ने किया। शृंगार सज्जा शक्ति मोहन तायल व शिव कुमार तायल ने की। खाटू वाले का सिक्का चलता हिन्दुस्तान में……, म्हारी बैलेंस शीट बणावै खाटू वाला श्याम धणी….. मेरा साथी लखदातार, मेरे भरता है भंडार…., सांवरिया करो कमाल कि तेरा हो जाऊं….जल्दी बुला लो खाटू धाम को, मुझको मिला दो खाटू श्याम को….., भूतों का थानेदार बालाजी मेरा पालनहार बालाजी, मतलब की दुनिया से मन्नै तो नफरत है ओ बालाजी मन्ने तेरी जरूरत है, सांवरे की महफिल को सांवरा ही सजाता है, लिफ्ट करादे खाटू वाले, भक्तों ने मिलजुल कर दरबार सजाया है, मेरा बाबा बड़ा दिलदार है, सांवरे का जादू चल गया रे……, सच्ची है श्याम बाबा की कचहरी, न्याय भी सच्चा मिलता है, बोलो खाटू प्रेमियों श्याम बाबा की जय जो भी मुझे मिला है, तेरे दर से ही मिला है, अपने घर का टेलिफोन नंबर दे दो श्याम, बातें करेंगे जमके और चैन मेरा लूट गया बृज का सांवरिया… इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। कार्यक्रम में अलग-अलग शहरों के 48 श्याम मंडलों के भक्त शामिल हुए। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने अमृतमयी भंडारे में सहपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। श्री खाटू श्याम परिवार से जुुुडे श्रद्धालुओं का मानना है की अब तक का इतिहास रहा है कि जब देश के कोने-कोने से आमंत्रित जाने माने भजन गायक श्याम दरबार में नई-नई धुनों में भाव विभोर होकर मनोहारी भजनों की झड़ी लगाकर बाबा को रिझाते हैं तो उस समय विशाल जन समुदाय भाववश इस कदर तल्लीन हो जाता है की कार्यक्रम समाप्ति का एहसास तक नहीं होता। दिन प्रतिदिन श्री खाटू श्याम परिवार से जुडने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है। कार्यक्रम में श्याम मस्ती का आलम यह रहा कि हर कोई अपने मोबाइल फोन में श्याम दरबार की तस्वीरें लेता रहा। कई भक्तों ने गायकों के साथ सेल्फी ली। आयोजन मंडल में शामिल अजय गोयल, दिनेश गोयल, अरुण गोयल, आशुतोष मित्तल, राकेश मंगल, पंकज सिंगला, गौरव गुप्ता, अनिल गर्ग, राकेश सिंगला, हर्ष गोयल, संजय चौधरी, अमित गर्ग, करनाल से एपी चावला, मनोज काठपाल, संजय बतरा, बालकृष्ण तायल, सुरेन्द्र काठपाल और सुमित गोयल ने सभी श्याम प्रेमियों के साथ सहयोगियों एवं अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए। श्री श्याम जी को 56 भोग प्रसाद लगाए गए। दरबार की सेवा में हन्नी सिंगला व मुकेश सिंगला, इत्र की सेवा अशोक आश्री व गोपाल शर्मा, चंवर की सेवा में शांत कौशिक व अशोक ग्रोवर, चूरमा की प्रदीप सैनी व संतोष सिंगला, छप्पन भोग की सेवा अनिल गर्ग, भंडारे की सेवा मदन लाल बंसल व बंसी लाल, जल की सेवा कृष्ण लाल मेहता, संजय मेहता व अनिल कम्बोज, फलों की सेवा मोंटी गिरधर व अमित सिंगला ने प्रदान की। वहीं श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा कुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर के पदाधिकारियों मित्रसेन गुप्ता, सुभाष सुखीजा, विनीत राजपाल, हेमंत भारद्वाज मंडोली, राजू छाबड़ा व बॉबी अरोड़ा इत्यादि ने भी श्री श्याम महोत्सव में सेवा की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़ : मुख्यमंत्री से की शिकायत लेखपाल स्वयं पार्टी बनकर मेरे फसल को नुक्सान पहुंचाया -विकास सिंह

Sat Oct 9 , 2021
बिलरियागंज / आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम भावारायपुर पट्टी बंका राय निवासी विकास सिंह पुत्र राम पलट ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी, को लिखित प्रेस विज्ञप्ति दिया जिसमें अवगत कराया कि मेरे गांव के कुछ अराजक तत्वों ने हमसे रंजिश रखते हैं व लेखपाल क्षेत्रीय राहुल शर्मा को अपने […]

You May Like

Breaking News

advertisement