कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में बना चैम्पियन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में बना चैम्पियन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

केयू ने फाइनल में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक को 8 विकटों से हराया।

कुरुक्षेत्र : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने केयू को दिया 96 रन का लक्ष्य
18.1 गेंद में पूरी टीम पेविलीयन लौटी, केयू ने आसानी से लक्ष्य को किया हासिल
केयू की ओर से विशाल ने 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर झटके 5 विकट
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की पूरी टीम 18.1 ओवर 96 रन पर ऑल आउट हो गई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम की ओर से विशाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर मात्र 6 रन देकर 5 विकेट तथा प्रिंस ने 10 रन देकर 3 विकट झटकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। एमडीयू की ओर से एकमात्र दहाई का आंकड़ा पार करते हुए बल्लेबाज अहान ने 67 रन बनाए।
वहीं बल्लेबाजी करने उतरी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाते हुए केयू टीम के ओपनर सिमरन एवं साहिल ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले 4 ओवर में ही 51 रन बनाकर विपक्षी टीम के हौंसले को पस्त कर दिए। केयू की ओर साहिल ने 3 चौके व 3 छक्के लगाकर 37 रन बनाए। वहीं सिमरन ने 2 चौके व 2 छक्के लगाकर 29 रन बनाए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने 8 ओवर शेष रहते फाइनल मैच जीत लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की कुंजी : डॉ. ममता सचदेवा

Fri Mar 3 , 2023
कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की कुंजी : डॉ. ममता सचदेवा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुवि के वुमन इन एसटीईएम (डब्ल्यूआईएस) फोरम द्वारा एसटीईएम में महिलाओं की भूमिका पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजित। कुरुक्षेत्र, 03 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वुमन इन एसटीईएम (डब्ल्यूआईएस) […]

You May Like

Breaking News

advertisement