कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी किए बीटेक, एमटेक व बी.आर्किटेक्चर परीक्षाओं परीक्षाओं के आवश्यक दिशानिर्देश।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी किए बीटेक, एमटेक व बी.आर्किटेक्चर परीक्षाओं परीक्षाओं के आवश्यक दिशानिर्देश।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

परीक्षा 16 जनवरी से ब्लैंडिड मोड में होगी आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 12 जनवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने बीटेक व एमटेक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि अभियांत्रिकी परीक्षाएं 16 जनवरी से ब्लैंडिड मोड में शुरू होने जा रही हैं जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित सभी कॉलेजों/संस्थानों में चल रही बीटेक कक्षा के तीसरे, पांचवें, सातवें व आठवें सेमेस्टर (स्पेशल), बी.आर्किटेक्चर तीसरा, पांचवां, सातवां सेमेस्टर व एम.टेक/एम.आर्किटेक्चर तीसरे सेमेस्टर की डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई थी। उन्हांने बताया कि विद्यार्थियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए पुनः उक्त परीक्षाएं ब्लैंडिड मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश सभी निदेशकों, प्राचार्यों व संस्थानों को भेज दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कि परीक्षा प्रश्न पत्र सभी निदेशक / प्राचार्यां को सुबह सत्र वाले 9.45 बजे व दोपहर सत्र वाले 1.15 बजे ई-मेल के माध्यम से प्रतिदिन भेजे जाएंगे व परीक्षा संबंधी गाइडलाइन्स को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों व संस्थानों को ई-मेल द्वारा सूचित कर दिया गया है। उन्हांने बताया कि इन परीक्षाओं में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंकों का प्रश्न-पत्र हल करना होगा, परीक्षार्थियों को अपने उत्तर ए-फॉर साइज के पृष्ठों में लिखने होंगे और प्रश्न पत्र डाउनलोड करना, प्रश्नों के उत्तर लिखना और उसकी पीडीएफ बनाकर अपलोड करने के लिए लिए इस बार सवा तीन घंटे का समय दिया जाएगा। डॉ. सिंह ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी प्र्रेक्टिकल की परीक्षा विभाग व संस्थान स्तर पर ही ली जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करके परीक्षा संबंधी विवरण व रोल नंबर लिखना होगा तथा कोई भी परीक्षाथी अपना मोबाइन नंबर व अन्य कोई सूचना उत्तर-पुस्तिका में नहीं लिखेगा।
डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि उक्त प्रश्न पत्र को संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज व संस्थान की होगी। वह ई-मेल या अन्य किसी इलैक्ट्रिॉनिक एप के जरिए इस प्रश्न पत्र को सुबह 10 बजे व दोपहर 1.30 बजे संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे। प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने उपरांत विद्यार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका की सॉफट कॉपी पीडीएफ फार्मेट में उसी कॉलेज या संस्थान में गूगल फार्म के जरिए ही जमा करवाएगा। उत्तर-पुस्तिका की पीडीएफ फार्मेट बनाने के लिए विद्यार्थी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस, अडोब स्कैन, वीफ्लैट एप या अन्य किसी एप की सहायता ले सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी ऑफलाइन माध्यम में परीक्षा देना चाहता है तो उस स्थिति में विद्यार्थी को संबधित कॉलेज व संस्थान प्रश्न पत्र व उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध करवाएगा और परीक्षा संपन्न करवाने की जिम्मेवारी संबंधित विभागाध्यक्ष व निदेशक की होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंह ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जो विद्यार्थी परीक्षाएं देना चहते हैं, उस स्थिति में अब संबंधित कॉलेज / संस्थान लैपटॉप / डैस्कटॉप के जरिए विद्यार्थी की प्रोक्टोरियल इंवेस्टिगेशन करेगा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 16 जनवरी से शुरू होने जा जा रही सभी सेमेस्टर की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को उत्तर-पुस्तिका अपलोड करने संबंधी बैठक सोमवार को दोपहर 12.30 बजे कमेटी रूम, परीक्षा भवन में परीक्षा स्टैंडिग कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रो. अनिल वोहरा, डीन रिसर्च एंड डिवल्पमैंट ने की जिसमें डॉ. सीसी त्रिपाठी, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश भी मौजूद थे। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने सभी निदेशकों व प्राचार्यों से विचार-विमर्श कर परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए व गूगल फोर्म लिंक बनाने का एक डेमो सभी के साथ सांझा किया। डॉ. सिंह ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों की सुविधा हेतु सिर्फ गूगल फोर्म के जरिए ही उत्तर-पुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करने का निर्णय लिया गया है। गूगल फोर्म से संबंधित पीपीटी प्रजेंटेशन व विस्तृत गाइडलाइंस आज सभी कॉलेज / संस्थान को दी गई जिसमें बताया कि गूगल फार्म कैसे तैयार करना है, कैसे विद्यार्थियों को लिंक भेजना है, विद्यार्थी कैसे अपनी उत्तर-पुस्तिका अपलोड कर सकेंगे और गूगल फार्म का डाटाबेस कहां फीड होगा आदि।
इसके साथ ही उक्त गूगल फार्म का डेमो संबंधित निदेशकों द्वारा अपने स्तर पर विद्यार्थियों के साथ किया जाएगा और इसका लिंक अपने कॉलेज प्राध्यापकों के साथ सांझा किया जाएगा ताकि सभी प्राध्यापक प्रतिदिन सभी उत्तर-पुस्तिकाएं समय रहते डाउनलोड कर उनका शीघ्रता से मूल्यांकन कर सकें। इसके उपरांत उत्तर-पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु अवार्ड परफार्मा भेजा गया है व सभी अवार्ड्स (विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक) विश्वविद्यालय सॉफटवेयर में ऑनलाईन फीडिंग की जा सकें। डॉ. सिंह ने बताया कि इन परीक्षा के संचालन के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अर्थात मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वामी विवेकानन्द राष्ट्र गौरव व देश प्रेम की भावना के प्रतीक : प्रो. मंजूला चौधरी।

Wed Jan 13 , 2021
स्वामी विवेकानन्द राष्ट्र गौरव व देश प्रेम की भावना के प्रतीक : प्रो. मंजूला चौधरी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 स्वामी विवेकानन्द सदैव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे : डॉ. संजीव शर्मा।कुवि में विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर विवेकानन्द भवन में हवन यज्ञ एवं पौधारोपण […]

You May Like

advertisement