कुशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता विकसित भारत की ओर एक बढ़ता कदम : इंदु कौशिक

कुरुक्षेत्र, ( प्रमोद कौशिक) 19 दिसंबर : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजिका इंदू कौशिक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सार्थक पहल कुशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता का शिक्षा विभाग हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद करता है, क्योंकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे तथा शिक्षा के साथ-साथ अपना रोजगार भी कर सकेंगे। इसमें वह और अधिक व्यक्तियों को अपने रोजगार में शामिल करेंगे। इसके साथ ही साथ अन्य व्यक्तियों को भी इससे रोजगार मिलेगा। इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी। इस प्रकार इस योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत के संकल्प को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के बिजनेस आइडिया को समृद्ध करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई व्यवसायी संगठन की सहायता भी ली जा रही है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजिका इंदू कौशिक शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 13 कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला जिला स्तरीय कुशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता फेज 2 के उदघाटन में बोल रही थी। सहायक परियोजना संयोजक क्रांति चावला ने बताया कि इस दुसरे चरण से सर्वश्रेष्ठ तीन टीम का चुनाव किया जाएगा। हर टीम को 20,000 रुपये की राशि उसके बिजनेस आइडिया को समृद्ध करने के लिए दी जाएगी। प्रत्येक जिले से चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा, जोकि जनवरी मास में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ टीम को 75000 की राशि, उनके बिजनेस को शुरू करने के लिए दी जाएगी।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा कार्यालय से सहायक परियोजना संयोजक राजेश कुमार, जिला समन्वयक अलका मेहता, तकनीकी समन्वयक रीना, कार्यक्रम अधिकारी एवं मौलिक मुख्याध्यापक अनिल कपूर, संस्कृत अध्यापक पुष्पेंद्र, संस्कृत अध्यापक रमेश शास्त्री, विनय कुमार, सेक्टर 13 विद्यालय मुखिया सपना कपिल, विवेक आत्रेय, निर्णायक मंडल में विजय शर्मा, सौरभ पोपली, मनोज शर्मा, निशा खरबंदा, नवदीप कौर और दीपिका उपस्थित रहे।




