कुवि ने एमए/एमएससी/एमकॉम सहित डिप्लोमा कोर्सिज में सत्र 2021-22 की रिक्त सीटों के लिए दाखिले की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 24 दिसम्बर :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने एमए/एमएससी/एमकॉम में रिक्त सीटों पर दाखिले की तिथि को बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमए/एमएससी/एमकॉम, बीलिब, एमलिब, एमएचएमएंडसीटी, एमटीटीएम, एमबीए, एमबीए (एसएफएस), एमपीएड, बीपीएड, पीजी डिप्लोमा इन योगा, एमएफए, एलएलबी तीन वर्षीय, एलएलएम, एमटेक, एम.फार्मेसी, एमसीए, पीजी डिप्लोमा इन वूमेन स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरिकल्चर आदि पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले रिक्त सीटों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा। इसके बाद यदि विभाग में कोई प्रतीक्षा सूची नहीं है तो जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र लंबित हैं तथा जिन्होंने पहले से ही आवेदन किया था लेकिन किसी कारण से प्रवेश नहीं मिल सका, ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यदि आवेदक की प्रतीक्षा सूची व आवेदन पत्र लंबित नहीं है तो नए आवेदक जिन्होंने दाखिले के लिए पहले आवेदन नहीं किया वे रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक 24 दिसम्बर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट या आईयूएमएस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर निर्धारित है। इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं ने की 45 करोड़ रुपए की सीयूसीईटी-2022 स्कॉलरशिप कम प्रवेश परीक्षा की घोषणा

Sat Dec 25 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मिलेगी 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप।स्पोर्ट्स अचीवमेंट में अहम योगदान। यूनिवर्सिटी के हर 10 मेडल में से 6 मेडल हरियाणा के छात्रों ने किए अपने नाम।रिसर्च के क्षेत्र में आगे हरियाणा के होनहार फाइल किए 76 पेटेंट।देशभर के मैरिटोरियस और प्रतिभावान छात्रों […]

You May Like

Breaking News

advertisement