कुवि के शिक्षक डॉ. अनिल कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड

कुवि के शिक्षक डॉ. अनिल कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 28 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार को श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से गल्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी, अजमान, यूएई के थुम्बे कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड एआई इन हेल्थकेयर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड मिला है। संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल ने भी डॉ. अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी।
डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों के शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने में हर संभव प्रयास किए जा रहे है जिससे विश्वविद्यालय शिक्षकों मे शोध एवं एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचार की करने की भावना पैदा हो रही है।
इस अवसर पर संजय सुधीर, यूएई में भारतीय राजदूत, प्रो. सिमरित कौर, प्रिंसिपल, एसआरसीसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, और डॉ. थुम्बे मोइदीन, चेयरमैन, थुम्बे ग्रुप, यूएई मौजूद थे।