कुवि की टीम ने राज्य युवा उत्सव 2025 में पहला स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र,अमित 11 दिसम्बर : इंद्रधनुष सभागार, पंचकूला में 8 से 10 दिसम्बर 2025 तक भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुए राज्य युवा उत्सव-2025 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ग्रुप डांस टीम ने अपने उत्कृष्ट और ऊर्जावान प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय की टीम ने फोक डांस (लोक नृत्य) श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की, बल्कि विश्वविद्यालय का नाम भी पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने पूरी टीम, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर.चौधरी, डॉ. मीनाक्षी सुहाग को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्टता और छात्रों की सृजनशीलता का महत्वपूर्ण परिचायक है। उन्होंने टीम को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर.चौधरी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना विश्वविद्यालय की छात्राओं की प्रतिभा, परिश्रम और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का वातावरण बना दिया है तथा आने वाली प्रतियोगिता के लिए भी छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार किया है।
कल्चरल इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 10 छात्राओं की टीम ने अपने सांस्कृतिक कौशल, ताल, तकनीक और प्रस्तुति की खास शैली से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत प्रथम स्थान हासिल लिया। विजेता टीम में लक्ष्मी, भूमि, अन्नपूर्णा, खुशी, प्रीति, निहारिका, कशिश, मुस्कान, नेहा व विशु शामिल है जिनको कुल 1 लाख 10 हज़ार रुपये की राशि का चैक प्रदान किया गया तथा साथ ही प्रत्येक छात्रा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने बताया कि अपनी शानदार उपलब्धि के बाद अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यह विजेता टीम 12 से 14 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल यूथ फेस्टिवल में हरियाणा और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि यह टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजी गई थी। पूरी टीम का मार्गदर्शन और नेतृत्व सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने किया, वहीं सन्नी कुमार, मंजीत, राकेश व नीरज ने भी विद्यार्थियों की तैयारी से लेकर प्रस्तुति तक हर चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




