मध्य प्रदेश //रीवा मरीज जानकी देवी मिश्रा के लिए फरिस्ता बने लैब टेक्नीशियन लोकेश व प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संस्थापक-अध्यक्ष अवनीश

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

      सेवा शब्द मानव के मानव होने का परिचायक है। इन्सानियत से बढकर कोई धर्म नहीं है। समाज की सेवा व्यक्ति को समाजिक उत्तरदायित्व का बोध कराती है। सेवा करने के लिए आमतौर ऐसी धारणा प्रचलन में है कि अमीर बन कर या फिर अधिक उम्र होने पर ही सेवा की जाती है। परन्तु यह निराधार है ।समाज के ऐसी ही भ्रांतियों को तोड़ते हुए युवा समाजिक कार्यकर्ता व प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संचालक अवनीश विगत 7 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में जानकी देवी मिश्रा उम्र  75 वर्ष निवासी मऊगंज जिला रीवा नसों से सम्बंधित बीमारी के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लाक रीवा मे भर्ती कराया गया जहाँ न्यूरोसर्जन डाॅ.दिनेश पटेल द्वारा मरीज को ऑपरेशन के दौरान ए पाॅजीटिव रक्त की व्यवस्था करने की सलाह दी गई। 

मरीज के परिजन द्वारा इधर उधर भटकने के बाद प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश तिवारी व रीवा निवासी सतीश पाण्डेय से सम्पर्क किया गया है सम्पर्क करने मरीज के परिजन ने बताया कि सुगर की बीमारी होने की वजह से वह स्वयं रक्त दे पाने की स्थिति में नहीं है। तथा मरीज को इमरजेन्सी में रक्त की आवश्यकता है ।मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ लोकेश कुमार से सम्पर्क कर 1 यूनिट ए पाॅजीटिव रक्त इमरजेन्सी में उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई जिस पर संवेदनशीलता का भाव प्रकट करते रक्त उपलब्ध कराया गया। संवेदनशील स्वास्थ्य कर्मी लोकेश को शुभकामनाएं देते हुए मरीज जानकी देवी को जल्द स्वास्थ्य होने के लिए प्रयास रक्तदान संस्था के पदाधिकारी ज्योतिषाचार्य राजबहोरन शुक्ला,अर्जुन सिंह गौतम, रामबि

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/_ रीवा ग्रीन रीवा के व्यवस्थित पौधारोपण के लिए पुरस्कार घोषित

Sun Jul 18 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 नगर को हरियाली में बदलने का अभियान ने गति पकड़ी Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement