लखीमपुर:डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति

डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति

दीपक श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी 03 दिसंबर 2021 शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की एवं जरूरी निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा कोविड गाइडलाइन एवं जर्जर भवनों के दृष्टिगत उपलब्ध कराए गए बूथों के संशोधन प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 05 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। अभियान में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से ईवीएम की एफएलसी की प्रोग्रेस बताइ। वही एफएलसी में शामिल होने के लिए आग्रह भी किया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ संशोधन प्रस्ताव पर उनकी राय जानी। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बूथ संशोधन प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सगड़ी आज़मगढ़:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया

Fri Dec 3 , 2021
भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया। सगड़ी (आजमगढ़): जूनियर हाई स्कूल जीयनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता भी पूरे जोश और खरोश से लगे हुए हैं। सभा स्थल और उसके आसपास तैयारियों में कोई कमी ना रह […]

You May Like

advertisement