लखीमपुर:आशाओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान सीएमओ ऑफिस का चक्का किया जाम

आशाओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान सीएमओ ऑफिस का चक्का किया जाम

दीपक श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी | लखीमपुर खीरी मैं लगातार तीन दिन से चल रहे धरने के दौरान आशा उत्थान समित के संरक्षक एवं संस्थापक राकेश तिवारी आज आशाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी को ज्ञापन देने के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी हुए बाया काट इसी को नाराजगी जताते हुए आशाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गेट को किया जाम और अपनी मांगों पर अड़ी आशाओं का कहना है अगर हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाएगा तो मैं अपने धरने पर अनिश्चितकालीन धरना करने पर मजबूर होंगी एवं भूख हड़ताल भी करने पर मजबूर रहेंगी आशाओं का कहना है कि 24 घंटे कार्य करने के बाद भी हमें सरकारी दर्जा नहीं दिया जा रहा है
जिनके 11 सूत्री लिखित में मांगे हैं
पहले मांग सरकारी कर्मचारी के तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, शासन द्वारा प 0क 0/08/- जनसुनवाई 2017-18/4837/3110/-2017 संयुक्त निदेशक( समन्वय) परिवार कल्याण महानिदेशालय द्वारा आशा बहुओं को रात्रि विश्राम के लिए 9/9/2017 रात्रि में विश्राम गृह दिया गया एवं समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक किसी चिकित्सालय पर इसकी व्यवस्था नहीं की गई
राज्य सरकार द्वारा दी गई प्रशासन राशि 18-19 का भुगतान भी नहीं किया गया आशा बहुओं को विभिन्न मंदो के बजाय एक मानदेय दिया जाए और उनके खाते में सीधे जाए
आशा बहुओं को दी गई धनराशि आंख्या सहित कोई भी बैंक पासबुक की पोस्टिंग नहीं करती है और ना ही विभाग किसी प्रकार का प्रमाण देता है रमिया बेहड़ सीएससी में आशा कार्यकत्री व जेएसवाई लाभार्थियों को भुगतान भी नहीं किया गया है और जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सा सीएचसी व पीएचसी पर विश्राम गृह दिनांक 12/12/ 2018 को निर्देशित किया गया था
इतना ही नहीं बल्कि फाइलेरिया पोलियो एचपीएनसी कोरोना संस्थागत प्रसव तथा नसबंदी आदि मदों का भुगतान तत्काल कराया जाए जिससे और 01/12/2021 से आशा बहुओं का क्रमिक अनशन बिलोबी मैदान लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश लगातार जारी है इस संबंध में जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एनआरएचएम जिला प्रबंधक ब्लॉक प्रबंधक से 2018-19 के समस्त दिनांक 3:12 2021 तक भुगतान की रिपोर्ट संस्था को प्रस्तुत करें
नहीं तो आमरण अनशन करने पर विवश होंगी जबकि इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, राज्यपाल, जिलाधिकारी, आदि को प्रतिलिपि ज्ञापन दे करके अवगत कराया है सरकार द्वारा अभी कोई आशाओं के संबंध में निर्देश नहीं दिया इसी की नाराजगी जताते हुए
आज फिर से तीन दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन के दौरान आज आशाओं द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी को ज्ञापन देने के लिए पहुंची थी जहां पर आशाओं से बाया काट होकर भागे सीएमओ जिससे नाराज आशाओं ने गेट जाम कर धरना प्रदर्शन कर सीएमओ साहब चोर के नारे भी लगे आशाओं का कहना है कि अगर इनकी मांगे पूर्णनहीं हुई तो लखीमपुर खीरी के बिलोबी मेमोरियल हाल में आत्मदाह करने पर विवश होंगे जिसका जिम्मेदार यहां का प्रशासन और शासन होगा
इस अवसर पर मौजूद रहे कई ब्लाकों की आशा आशा उत्थान समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, सुनीता वर्मा, रीता वर्मा, कमलेश कुमारी, रानी देवी, सहित काफी संख्या में आशाएं मौजूद रहीं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਅਧੀਨ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਐੱਨਐੱਚਐੱਮ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ 18ਵੇਂ ਦਿਨ ਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਪਿੱਟ ਸਿਆਪਾ:ਸੁਖਦੇਵ ਰਾਜ

Fri Dec 3 , 2021
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 03 ਦਸੰਬਰ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਐੱਨਐੱਚਐੱਮ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰ ਵਿਰੁੱਧ ਹੜਤਾਲ ਜਾਰੀ ਰਹੀ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅਠਾਰਾਂ ਦਿਨ ਬੀਤ ਜਾਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਵੀ ਐਨਐਚਐਮ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ਰੈਗੂਲਰ ਕਰਨ ਸਬੰਧੀ ਕੋਈ ਵੀ ਕਾਰਵਾਈ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਕੁੰਭਕਰਨ ਦੀ ਨੀਂਦ ਸੌਂ ਰਹੀ ਹੈ ਪਰ ਐੱਨਐੱਚਐੱਮ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ […]

You May Like

advertisement