कुरुक्षेत्र में शीघ्र स्थापित होगा लाला लाजपत राय चौक : सत्य प्रकाश गुप्ता

कुरुक्षेत्र में शीघ्र स्थापित होगा लाला लाजपत राय चौक : सत्य प्रकाश गुप्ता।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

लाला लाजपत राय जीवनभर अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय राष्ट्रवाद को मजबूती से खड़ा करने में जुटे रहे : डा. रामेन्द्र सिंह।
लाला लाजपत राय जयंती पर कुरुक्षेत्र की अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित।
लाला लाजपत राय जयंती पर धर्मनगरी में किया गया याद।

कुरुक्षेत्र, 28 जनवरी : कुरुक्षेत्र की रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा एवं महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना द्वारा संयुक्त रूप से लाला लाजपत राय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में द्रोणाचार्य डिग्री कालेज का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने शिरकत की। जबकि विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डा. रामेन्द्र सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पहले महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर डा. रामेन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी ने अपने असाधारण देशप्रेम व साहस से अंग्रेजी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की लड़ाई में युवाओं की नई पौध तैयार कर स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा। उनका त्याग, संघर्ष व बलिदान वंदनीय है। आज उनकी जयंती पर उन्हें पूरा देश कोटि कोटि नमन कर रहा है। लाला लाजपत राय जीवनभर अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय राष्ट्रवाद को मजबूती से खड़ा करने में जुटे रहे। डा. रामेन्द्र सिंह ने कहा कि लाला लाजपत राय ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी जान न्योछावर कर दी। लाला जी ने कहा था ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी’। लाला जी की कही बात सच साबित हुई और उनकी शहादत ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। ऐसे वीर अमर बलिदानी लाला जी का देश सदा ऋणी रहेगा। मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश गुप्ता ने लाला लाजपत राय नमन करते हुए बताया कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शीघ्र ही भव्य लाला लाजपत राय चौक की स्थापना होगी। इस की प्रक्रिया पर तेजी से कार्य हो रहा है। साथ ही गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में लाला लाजपत राय की शहादत को समाज भूल नहीं सकता है। भविष्य में लाला लाजपत राय की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। गुप्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर 1928 को लाला लाजपत राय ने लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में हुए विशाल प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इस दौरान हुए लाठीचार्ज में वह बुरी तरह घायल हुए गए थे और इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनके शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि आज जहां महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर पूरा देश नमन कर रहा है। देश की स्वतंत्रता के लिए लाला लाजपत राय का साहस, संघर्ष और समर्पण हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। मैसी के संरक्षक जंग बहादुर सिंगला ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद किया। इस मौके पर लाला लाजपत राय के जीवन पर रतन लाल बंसल, निशि गुप्ता, द्रोणाचार्य डिग्री कालेज की प्राध्यापिका डा. शिक्षा, महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल की अध्यापिका निशा कुमारी व गुरमीत कौर ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के प्रधान विनय गुप्ता, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, अग्रवाल वैश्य समाज के जिला प्रधान अशोक गर्ग, राज कुमार मित्तल, भरतू गर्ग, अंशुल बंसल, अश्विनी जिंदल, डा वीरेंद्र कौर, हिमांशु सिंगला, मुनीष मित्तल, संजीव गर्ग, राम कुमार गोयल, योगेश गर्ग, मनीष जिंदल, अजय गुप्ता, सुरेन्द्र गर्ग, विजय गर्ग, कुलवंत गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, बी. बी. जिंदल, मास्टर सतपाल, राम निवास बंसल, रोशन लाल बंसल, विजय सिंगला, विनोद गर्ग, राजीव गर्ग, प्रवीण गोयल बंसी, रोशन लाल मित्तल, राजेश बंसल, सतीश बिंदल इत्यादि भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मंच पर मौजूद अतिथि गण एवं स्मृति चिन्ह देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में धूमधाम से संपन्न हुआ श्रीसीताराम मन्दिर का भूमि पूजन

Sat Jan 28 , 2023
श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में धूमधाम से संपन्न हुआ श्रीसीताराम मन्दिर का भूमि पूजन। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 वृन्दावन : वंशीवट क्षेत्र स्थित श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में अति प्राचीन श्रीसीताराम मन्दिर के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य प्रख्यात संतों व विद्वानों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement