लालकुआ: कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हरेला पर्व वृक्षरोपण किया,

जफर अंसारी

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गौलापार स्थित कुवंरपुर तथा दौलतपुर गांव में रविवार को काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखड के लोक पर्व हरेला का शुभारंभ वृक्षारोपण किया।
बताते चले कि हरेला पखवाड़े के तहत आज काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेन्द्र बोरा एंव गौलापार चोरगालिया ब्लाॅक काग्रेंस कामेटी के अध्यक्ष हेमंत बगडवाल के नेतृत्व में गौलापार स्थित कुंवरपुर गांव के पुरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज तथा दौलतपुर गांव के इंपिरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में वृहद पौधारोपण किया गया।,

जिसमें उन्होने विभिन्न छायादार,सजावटी,एंव फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने हरेला पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरेला का ​अर्थ हरियाली से है यह पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है उत्तराखंड में हरेला पर्व से सावन शुरू होता है इस पर्व को शिव पार्वती के विवाह के रूप में भी मनाया जाता है हमें ये संकल्प लेना चाहिए की हमें अपनी देव भूमि को हरा भरा रखना है और प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ काग्रेस नेता हरेंद्र बोरा,गौलापार ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, काग्रेंस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल, जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा,पूर्व प्रधान राम सिंह नगरकोटी ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ,जगदीश रैकवाल,करणवीर सिंह गंगोला, इंपिरियम पब्लिक स्कूल प्रबंधक दीवान नाथ एंव मोहन धामी सहित काग्रेंसी नेता मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली मंगई नदी पर किया गिरफ्तार

Sun Jul 16 , 2023
पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली मंगई नदी पर किया गिरफ्तार आजमगढ़:बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस पर फायरिंग करने तक से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा वाकया आजमगढ़ जिले के मेंहनगर इलाके से […]

You May Like

advertisement