लालकुआं अपडेट: दबंगों दुवारा दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला,

स्लग, चेतावनी

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान,लालकुआ

एंकर-लालकुआ किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सैजाना गांव में बीते दिनों कुछ दंबगों द्वारा कि गई एक दलित युवक कि बेरहमी से पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिस पर अब राजनीतिक सियासत होने लगी है। इस मामले में नैनीताल कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य खुलकर सामने आये है उन्होंने दोषी युवाओं को जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है साथी इन्द्रपाल आर्य का कहना है कि अगर प्रकरण में एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं होता है और पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता है तो समस्त काग्रेंस जन धरने पर बैठने को बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
यहां देर रात लालकुआ पहुंचे नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सैजाना गांव में दलित युवक कि बेहरमी से कि गई पिटाई के विरोध में प्रदेश कि धामी सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त करते हुए कहा कि यादि दलितों पर होने वाले अत्याचार बंद नही किये गए तो काग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे उन्होंने कहा कि दलितों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है भाजपा कि सरकार पूरे देश में जहां जहां भी हैं उन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार हो रहा है काग्रेंस भाजपा सरकार की ऐसी मानसिकता को नही चलने देगी तथा दलितों को इंसाफ दिलाया जाएगा।
उन्होंने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सैजाना गांव में बीते दिनों दलित युवक कि बेहरमी से कि गई पिटाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर उक्त प्रकरण में एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं होता है और दोषियों कि जल्द गिरफ्तारी नही कि जाती है तथा पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता है तो समस्त काग्रेंस जन धरने पर बैठने को बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

बाईट, इंद्रपाल आर्य जिलाध्यक्ष।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को कारावास व जुर्माना

Fri Jun 24 , 2022
एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को कारावास व जुर्मानाआज दिनांक- 24.06.2022 को माननीय न्यायालय एएसजे-8 आजमगढ़ द्वारा जनपद आजगमढ़ के थाना रौनापार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 491/07 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्नू पुत्र अचेछ लाल यादव निवासी अड़ारी, थाना दोहरी घाट, जनपद मऊ उपरोक्त मुकदमें में दोषी पाते […]

You May Like

Breaking News

advertisement