लालकुआं अपडेट: प्रभागीय वनाधिकारी और विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने गोला नदी का निरीक्षण किया,

प्रमागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार एवं माननीय विधायक जी लालकुआ डा० मोहन सिंह बिष्ट द्वारा मानसून से पूर्व किया गौला नदी का निरीक्षण :- गत वर्ष गौला नदी में आई बाढ की विभीषिका एवं आगामी मानसून को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी श्री संदीप कुमार, क्षेत्रीय जनमानस की सुरक्षा के प्रति संवेदन शील, जागरूक एवं समर्पित लालकुआ के विद्यायक डा ० मोहन सिंह बिष्ट एवं उपजिलाधिकारी लालकुआ श्री मनीष कुमार एवं तकनीकी टीम द्वारा गौला नदी के संवेदन शील क्षेत्रों में सुरक्षा कार्यों की तैयारियों एवं शीघ्र कियान्वयन के दृष्टिगत आज दि॰ 03-06-2022 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग , हल्द्वानी श्री संदीप कुमार द्वारा स्थानीय माननीय विधायक लालकुआ, उपजिलाधिकारी लालकुआ, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग एवं अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ गौला नदी के अति संवेदन शील क्षेत्र देवरामपुर से चौड़ाघाट विन्दुखत्ता तक पैदल भ्रमण किया तथा क्षेत्र में गौला नदी के सम्भावित वहाव एवं कटाव वाले क्षेत्रों का गहनता एवं तकनीकी दृष्टिकोण से निरीक्षण किया । निरीक्षणोपरान्त प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जानमाल की सुरक्षा हेतु देवरामपुर क्षेत्र में पानी के वहाव को पश्चिम से पूर्व की ओर मोड़ने हेतु डायवर्जन चैनल, तथा त्रीव ढ़ाल/ मोड़ पर कटाव से बचाव हेतु तटवन्ध बनाने तथा इसी प्रकार चौड़ाघाट विन्दुखत्ता में भी डायवर्जन चैनल एवं तटबन्ध निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर वर्षाकाल से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा । गत वर्ष की त्रासदी में भी तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा आपदा में कोरीडोर क्षेत्र में डायवर्जन चैनल व तटबन्ध बनाकर पश्चिमी तट को कटाव से सुरक्षित किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है, तांकि समस्त कार्य ससमय एवं गुणवतापूर्वक जनाकांक्षाओं के अनुरूप सम्पादित किए जा सकें । उनके द्वारा क्षेत्रीय जन मानस को यह संदेश भी दिया कि परेशान अथ्वा घबरायें नहीं ।समस्त सुरक्षा कार्य शीघ्र सम्पादित किए जा रहे हैं। वनविभाग जन मानस के सुरक्षा के प्रति संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार : सीताराम मंडल बने अधयक्ष

Sat Jun 4 , 2022
सीताराम मंडल बने अधयक्षअररिया जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेतृत्व ने बनगामा निवासी सीताराम मंडल को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। अपने मनोनयन पर सीताराम मंडल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement