लालकुआं अपडेट: 11 जुलाई को होगा 100 आवासों का आवंटन,

स्लाग,इंतजार खत्म 11 जुलाई को होगा 100 आवासों का आवंटन।

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

एंकर, लालकुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा कि आगमी 11जुलाइ को गरीबों को आवास आवंटित किये जायेंगे उन्होंने कहा कि लालकुआं आंशिक संशोधन तथा लाभार्थियों के साथ अनुबंध कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नगर पंचायत द्वारा 11 जुलाई को 100 लोगों को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे ।
बताते चलें कि वर्ष 2010 में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के प्रयासों से आईएच एस डी पी के तहत नगर पंचायत द्वारा 100 गरीब लोगों को निशुल्क आवास आवंटन की योजना के तहत शिलान्यास किया गया इंटीग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आवंटित होने वाले भवनों के पीछे मलिन बस्तियों में रहे रहे लोगों को सुविधाजनक भवन उपलब्ध कराना मकसद था यह योजना काफी तेजी से आगे बढ़ी और कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन रुड़की के द्वारा इसका जिम्मा लिया गया बाद में शासन द्वारा इस योजना के तहत आवंटन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए गए तथा योजना फिर तब्दील होकर के अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कांप्लेक्स के तहत जारी कर दी गई 25 दिसंबर 2010 को शुरू की गई एकीकृत आवास एवं मलिन बस्ती कार्यक्रम योजना को बदलकर इसे न्यूनतम किराए पर लागू करने का मसौदा 27 फरवरी 2021 को जारी किया गया इस दौरान कुछ लाभार्थी शहर से बाहर चले गए या दुनिया में नहीं रहे और करीब 14 लोग चयन प्रक्रिया में अपात्र घोषित हो गए नगर पंचायत द्वारा दोबारा से चयन प्रक्रिया शुरू कर 100 लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार कर दी गई है और अब आंशिक संशोधन जिसके तहत निशुल्क आवास आवंटन की बजाय अब लाभार्थी को ₹500 प्रति माह की दर से किराया देना होगा और इसके अलावा बिजली पानी का बिल भुगतान करना होगा।

वीओ -इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा कि यह सब प्रक्रिया मेंटीनेंस के लिए की जा रही है उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को हर हाल में गरीबों को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा गरीबों को आवास आवंटित कराए जाएंगे बहरहाल 2010 से शुरू की गई यह योजना 2022 यानि कि 12 साल के लंबे अंतराल के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते धरातल पर उतरती दिखाई दे रही है।

बाईट, लालचद्र सिंह चेयरमैन लालकुआ ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी अपडेट: ग्रफिक एरा की प्रेसवार्ता,

Tue Jul 5 , 2022
स्लग – ग्राफिक एरा की प्रेस वार्तारिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी में ग्राफिक एरा के निदेशक डॉक्टर घनशाला ने ग्राफिक एरा संस्थान से पढ़कर उच्च संस्थानों में प्लेसमेंट में गए छात्रों का अभिनंदन किया साथ ही उन्हें 50 – 50 का चेक देकर पुरस्कृत भी किया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement