फर्जी किराएदारी पर मकान मालिक को धमका दबंग चला रहा शराब की दुकान

फर्जी किराएदारी पर मकान मालिक को धमका दबंग चला रहा शराब की दुकान

आबकारी विभाग की मिलीभगत से बार-बार रिनुअल हो जा रही है अवैध शराब की दुकान

मामला है आजमगढ़ के शहर स्थित एलवल मोहल्ले का जहां देशी शराब की दुकान आबकारी विभाग की दया दृष्टि पर बार-बार रिनुअल हो जा रही है रिनुअल क्यों ना हो आबकारी विभाग की कार्रवाई जगजाहिर है कि कैसे आबकारी विभाग लाइसेंस देता है आपको बता दें कि कई साल पहले मरे हुए भवन स्वामी के नाम से फर्जी किराएदार ही बना कर बार-बार एलवल स्थित देसी शराब की दुकान को कृष्ण मुरारी जयसवाल रिनुअल करा ले रहा है जबकि मकान कई वर्षों पहले ही दूसरे व्यक्ति आनंद शेखर ने खरीद लिया है और आनंद से कर अपने ही मकान में जाने के बाहर से टकटकी लगाकर देख रहा है कि कब वह उस मकान में दाखिल होगा लेकिन दबंग कृष्णमुरारी जयसवाल बार-बार अपनी दबंगई और गुंडई के बल पर आंनद शेखर को उसी के मकान से भगा देता है और अपनी शराब की दुकान,विभाग की दयादृष्टि से रिनवल करा कर कई वर्षों से देशी शराब की दुकान चला रहा है अब मकान मालिक काफी परेशान है और अधिकारियों के दर के चक्कर लगा रहा है वहीं इस मामले को कृष्णमुरारी जायसवाल ने कोर्ट केस भी किया और अपनी गलती मिलने पर खुद ही केस को वापस लेकर भाग खड़ा हुआ लेकिन बाहर गुंडई के बल पर अभी तक अपनी दुकान चला रहा है और फिर से एक बार दुकान को रिनुअल कराने में लगा हुआ है आप अब पीड़ित आनंद शेखर ने फिर एक बार जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और शराब की दुकान को तत्काल खाली करवाने की मांग की है अब देखने वाली बात यह है कि बार क्या चारसौबीसी करने वाले आदमी पर आजमगढ़ जिला प्रशासन कार्यवाही करता है या फिर पहले की तरह ही इस बार भी आबकारी विभाग अपना इस मनमानी दुकान पर संरक्षण बनाए रखता है।
बाइट आनंद शेखर पीड़ित मकान मालिक ब्यूरो राम जीत आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीजल पेट्रोल रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाला जुलूस

Thu Feb 18 , 2021
   आजमगढ़। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में युवक कांग्रेस ने जुलूस निकाला और कार को रस्सी से बांध कर खींचते हुए खाली गैस सिलेंडर हाथ में लिये हुये नारेबाजी करते हुये अग्रसेन चौराहे से […]

You May Like

advertisement