किरायेदारों की वैरिफिकेशन करवायें मकान मालिक : पुलिस अधीक्षक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

मकान को किराये पर देकर किरायेदार की पुलिस वैरिफिकेशन करवाना क़ानूनी रूप से जरुरी है।

कुरुक्षेत्र : मकान मालिक अपने किरायेदार या नौकर की पुलिस वैरिफिकेशन अपने नजदीकी पुलिस थाना से अवश्य करवाएं। ऐसा करके मकान मालिक खुद व पुलिस प्रशासन की मदद कर सकतें हैं। कानून के तहत किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराने पर मकान मालिक के खिलाफ भी कारवाई की जा सकती है।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अक्सर मकान मालिक अपने मकान को किराये पर देते समय किरायेदार की कोई जानकारी नही रखते। कुछ अपराधिक किस्म के व्यक्ति अपराध करके फर्जी नाम से किसी दूसरे जिले या राज्य में पुलिस से छुपकर रहने लग जाते हैं। इस तरह के अपराधी पुलिस को चकमा देकर व कानून के शिकंजे से बच जाते हैं और समाज व देश के लिए कोई बडा खतरा बन सकते हैं। किरायेदार की पुलिस वैरिफिकेशन करवाकर मकान मालिक स्वयं को सुरक्षित रखते हुए देश को भी सुरक्षित कर सकते हैं। जो भी मकान मालिक अपने मकान में किसी किरायेदार को रखता है तो उसकी वैरिफिकेशन अवश्य करवाएं। मकान मालिक द्वारा पुलिस वैरिफिकेशन करवाने से पुलिस को अपराधी किस्म के लोगों को सलाखों के पीछे भेजने में मदद मिलेगी ।
आपकी सुरक्षा आपके खुद के हाथ में।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत नौकर एवं किराएदार का वैरिफिकेशन नहीं कराए जाने पर मकान मालिक के खिलाफ कारवाई का प्रावधान है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए जरुरी है कि पहले ही नौकरों और किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन करा लें। नौकरों और किरायेदारों के वैरिफिकेशन करवाना कानूनन जरुरी है। आपकी सुरक्षा आपके खुद के हाथ में है।
नौकरों और किरायेदारों की पुलिस वैरिफिकेशन कराने में मकान मालिकों को रुचि लेनी चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता करके कार्यक्रम को बनाया जाएगा भव्य : डा. वैशाली शर्मा

Fri Jun 7 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक। तैयारियों को लेकर 11 कमेटियों का किया गठन।ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में 21 जून को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम। जिले के सभी ब्लॉकों में भी योग पर होंगे कार्यक्रम। कुरुक्षेत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement