वीर बाल दिवस पर जयराम पब्लिक स्कूल में लंगर

वीर बाल दिवस पर जयराम पब्लिक स्कूल में लंगर।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

साहिबजादों का बलिदान साहस और शौर्य का प्रतीक।
 
कुरुक्षेत्र, 26 दिसम्बर : देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन किया गया। कक्षा द्वितीय से चतुर्थ के छात्र-छात्राओं ने एक स्थान पर बैठकर लंगर ग्रहण किया। स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बच्चों को वीर बाल दिवस के बारे में बताया कि गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। चारों साहिबजादों और माता गुजरी देवी का बलिदान सिख समाज के लिए गर्व की बात है। इतनी छोटी सी आयु में बच्चों का यह बलिदान उनके साहस और शौर्य का प्रतीक है। इस्लाम धर्म कबूल न करने पर उनके दोनों साहिबजादों को सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया। इस अवसर पर जो लंगर का आयोजन किया गया है। उसका उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर प्रभजीत विर्क, किरण गौड़, सुनीता, हरप्रीत, एकता और रितु आदि अध्यापिकाएं मौजूद रही।
नन्हे बच्चे लंगर ग्रहण करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जहानागंज आज़मगढ़: एक नफर वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

Mon Dec 26 , 2022
थाना जहानागंजएक नफर वाँछित अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना- दिनांक 25/12/2022 को शाम के करीब 3 बजे वादी रामजनम यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव साकिन मीरपुर भागवत थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि चकरोड व पुरानी रंजीश को लेकर अभियुक्त लौहर यादव के साजिस रचने पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement