Uncategorized
गत दिवस पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत किया आकस्मिक निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस रात्रि में पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत झुमका तिराहा पर बनायी गयी अस्थायी चौकी/पुलिस सहायता केन्द्र, थाना सीबीगंज व थाना इज्जतनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रात्रि ड्यूटियों की चेक किया गया एवं अस्थायी चौकी पर नामांकन पंर्ची, रजिस्टर, थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों, त्योहार रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक आदि का अवलोकन कर अभिलेखों को पूर्ण करने एवं उन्हें अद्यावधिक करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्दश दिए गए।