उत्तराखंड: देहरादून मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बैनर हटवाए, हिन्दू युवा वाहिनी के महासचिव पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड: देहरादून मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बैनर हटवाए, हिन्दू युवा वाहिनी के महासचिव पर मुकदमा दर्ज
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हिंदू युवा वाहिनी के नाम से शहर के कुछ मंदिरों में गैर ङ्क्षहदुओं का प्रवेश वर्जित होने संबंधी बैनर टंगे होने से रविवार को सरकारी मशीनरी में हलचल रही। प्रशासन ने संज्ञान में आते ही ऐसे सभी बैनर हटवा दिए, साथ ही बैनर लगवाने वाले संगठन के महासचिव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर ऐसी पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी है।  
हिंदू युवा वाहिनी ने शनिवार रात से सुबह तक देहरादून के डेढ़ सौ मंदिरों में इस तरह के बैनर लगाने का दावा था, हालांकि कुछ छोटे मंदिरों में ही ऐसे बैनर दिखे। शहर के प्रमुख मंदिरों में न तो बैनर थे और न ही वहां के मंदिर प्रबंधन को इस तरह की कोई जानकारी थी। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सदर क्षेत्र के एसडीएम गोपालराम बिनवाल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूर्वाह्््न शहर के मंदिरों का जायजा लिया। जिन मंदिरों में ऐसे बैनर टंगे थे, वहां की समितियों की मदद से इन्हें हटवा दिया गया। धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के महासचिव जीतू रंधावा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बीच, वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा का कहना है कि मंदिरों में गैर ङ्क्षहदुओं का प्रवेश वर्जित करने के लिए वाहिनी हर संभव प्रयास करेगी। दून के बाद अब पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएगा।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि शहर का सौहार्द बिगाडऩे की सूचना मिलते ही इस पर तुरंत कार्रवाई की गई। अगर कोई भी व्यक्ति या संगठन फिर से इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी से शहर में शांतिपूर्णमाहौल बनाए रखने की अपील की गई है। वही एसएसपी  डॉ. योगेंद्र रावत का कहना है किधार्मिक विवाद पैदा करना अपराध है। शहर के जिन भी मंदिरों में इस तरह के बैनर टंगे होने की शिकायत मिली, उन्हें हटवा दिया गया है। अधीनस्थों को पूरे मामले पर नजर बनाए रखने एवं कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है।

*मंदिर समितियों का मत
टपकेश्वर महादेव सेवादल के महासचिव महेश खंडेलवाल व पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के मुख्य सेवादार संजय गर्ग का कहना है कि मंदिर में ऐसा कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगाया गया। कहा कि, मंदिर में ऐसे पोस्टर नहीं लगाए जा सकते। न ही किसी को ऐसा कोई पोस्टर लगाने दिया गया है। श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर बालाजी धाम झाझरा के अध्यक्ष भीम सिंह पुंडीर ने कहा कि भगवान के दर्शन के लिए किसी पर रोक नहीं है। यदि कोई ऐसी व्यवस्था बनाने की अनुमति मांगे तो मंदिर समिति की बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। पंचायती मंदिर समिति के मंत्री सुरेंद्र अग्र्रवाल ने कहा कि किसी भी संगठन की निजी भावना से मंदिर का कोई लेना देना नहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सूबे के नए मुखिया का एक और विवादित बयान, तीरथ सिंह बोले जब समय था तो दो ही पैदा किए,20 क्यों नही पैदा किए।

Mon Mar 22 , 2021
उत्तराखंड: सूबे के नए मुखिया का एक और विवादित बयान,तीरथ सिंह बोले जब समय था तो दो ही पैदा किए,20 क्यों नही पैदा किए।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्‍तराखंड नेतृत्‍व परिवर्तन के बाद से ही देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। भाजपा हाईकमान ने जहां पहले सभी संभावित चेहरों को […]

You May Like

advertisement