नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सांसद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में होंगे आज शामिल

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ एवं  266.40 करोड़ रूपये के 264 विकास कार्याें का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

राजीव गांधी किसान न्याय योजना , भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा गन्ना प्रोत्साहन राशि का करेंगे अंतरण

सुमाभाठा में तैयारी पूरी

बलौदाबाजार 28 सितम्बर 2023/ नेता प्रतिपक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम सुमा में 28 सितम्बर को कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्री खड़गे इस अवसर पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ करने के साथ ही 266 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत के 264 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 176 करोड़ रूपये के 150 कार्याें का लोकार्पण एवं 90 करोड़ 35 लाख रूपये के 114 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। श्री खड़गे राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,गन्ना प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि अंतरण के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा शामिल होंगे। बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री श्री मोहम्मद अकबर,मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री श्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री श्री उमेश पटेल, मंत्री श्री अमरजीत भगत, मंत्री श्री मोहन मरकाम, रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, जांजगीर -चांपा सांसद श्री गुहा राम अजगल्ले, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय एवं सुश्री शकुंतला साहू, भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा,छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी,छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ला,राज्य रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री लोकेश कन्नौजे, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री गणेश सिंह ध्रुव, श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, जनपद पंचायत भाटापारा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा परमेश्वर वर्मा, ग्राम पंचायत सुमा की सरपंच श्रीमती पुष्पा जायसवाल एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री हितेंद्र ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं ड्रेसर के पदों पर भर्ती हेतु दावा आपत्ति 28 तक

Thu Sep 28 , 2023
बिलासपुर, 28 सितम्बर 2023/ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं ड्रेसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत प्रारंभिक पात्र एवं अपात्र सूची में प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण की जानकारी एवं अनंतिम वरीयता सूची जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in/ एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं सूचना पटल पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement