परमाणु विज्ञान का परिचय और परमाणु रिएक्टरों की दुनिया’ विषय पर व्याख्यान का आयोजित

परमाणु विज्ञान का परिचय और परमाणु रिएक्टरों की दुनिया’ विषय पर व्याख्यान का आयोजित ,
आजमगढ़ । महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी के संरक्षण में ‘परमाणु विज्ञान का परिचय और परमाणु रिएक्टरों की दुनिया’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान 19 नवंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर के सुविधा केंद्र में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी), मुंबई के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. सेराज अहमद अंसारी जी की गरिमामयी उपस्थिति थी।
कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी ने वैज्ञानिक डॉक्टर सेराज अहमद अंसारी जी का विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत करते हुए कहा कि प्रमाण विज्ञान का परिचय और प्रमाण रिएक्टरों की दुनिया पर आपके सारगर्भित उद्बोधन से विश्वविद्यालय के न सिर्फ भौतिकी के छात्र अपितु विज्ञान वर्ग के सभी छात्र लाभान्वित होंगे। कुलपति जी ने आयोजन समिति को इस तरह के व्याख्यान आयोजित करने के लिए बधाई दी साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर सेराज अहमद अंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय परिवार एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को एक सुंदर विषय परमाणु रिएक्टरों की दुनिया विषय पर व्याख्यान आयोजित करना निश्चय ही काबिले तारीफ है उन्होंने उपस्थित फैसिलिटी सेंटर में उपस्थित छात्रों और शोधार्थियों को परमाणु विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों, ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया, रिएक्टरों के प्रकार तथा भारत में परमाणु ऊर्जा की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी।डॉ. अंसारी ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विश्वसनीय, स्वच्छ और भविष्य के लिए अत्यधिक संभावनाओं से भरा ऊर्जा स्रोत है। उन्होंने रिएक्टर सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन और आधुनिक परमाणु तकनीकों पर भी प्रकाश डाला, जिससे छात्रों में विषय को लेकर उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
आयोजन समिति के प्रभारी ने माननीय कुलपति जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बिना आपके सहयोग के इस तरह का आयोजन नामुमकिन है मुख्य अतिथि का पदार्पण वह भी हमारे छोटे से अनुरोध पर निश्चय ही काबिले तारीफ है, हमारे प्राध्यापकगण छात्र-छात्राएं निश्चय ही परमाणु विज्ञान और परमाणु रिएक्टर के बारे में बृहद जानकारी अर्जित कर भविष्य में कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगे आपके आगमन को विश्वविद्यालय परिवार प्रणाम करता है।
कार्यक्रम में डॉ. अंकुर चौबे, डॉ. अनुराग कुमार सिंह, श्री धीरज यादव, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. सचिन राय, डॉ. अर्चना पांडे, डॉ. विभा मिश्रा, डॉ. आयुष सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र यादव और डॉ. अंकुर श्रीवास्तव सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में विभाग की ओर से डॉ. अंसारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मोबाइल नंबर 9452 445 878




