जालौन:जन सत्ता दल लोक तांत्रिक से विधान परिषद सदस्य ने किया दौरा

जन सत्ता दल लोक तांत्रिक से विधान परिषद सदस्य ने किया दौरा

तीस सितम्बर को कोंच में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभैया आ रहे है

कार्यकर्ताओ से मिलने आया हूँ-अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी

कोंच(जालौन) कोंच में तीस सितम्बर को जन सत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया विधायक कुंडा प्रतापगढ़ जनपद जालौन के कोंच में जन सेवा संकल्प यात्रा को लेकर आ रहे है जिसको लेकर मंगलवार को वह कोंच में अपनी पार्टी के कई लोगो से मिले इसके के बाद वह जन सत्ता दल से जुड़े प्रदेश महासचिव डॉ वृजेश सिंह राजावत के उरई रोड स्थित कोठी पर आये और मीडिया से रूबरू हुये जिसमे उत्तर
प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अक्षयप्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने कहा कि राजा भैया जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ते है उस विधानसभा क्षेत्र में मात्र आठ हजार ठाकुर है कोई भी एक जाति से नही चुनाव जीत ता है उन्होंने कहा कि हम लोग जनता की सेवा करते है किसी के साथ कोई अन्याय नही होने देते है उन्होंने यह भी कहा कि कभी उनकी पार्टी आरक्षण के विरोधी नही है बशर्ते आरक्षण पात्र लोगों को मिले यह मेरी मांग है उन्होंने कहा कि मेरा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन किसानों को कोई फायदा नही है किसानों को कई सुवि धाएं दी जानी चाहिये लेकिन नही मिल पा रही है कृषि से जुड़े खाद बीज बिजली कि महंगाई से किसान परेशान है इसअवसर पर विनोद सरोज विधायक जन सत्ता दल डॉ ब्रजेश सिंह राजावत प्रदेश महा सचिब कुलदीप सिंह गौर जिलाध्यक्ष अवनीत गुर्जर मीडया प्रभारी ब्रज बल्लभ सिंह सेंगर सद्दाम हुसेन सहित कई लोग मौजूद रहे अक्षय प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद कोंच में कई जगहों पर जाकर कार्य कर्ताओ से मिले और उनका हाल चाल जाना है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:घातक केमिकल अटैक मामले में पुलिस ने अहम सुराग मिलने का किया दावा

Wed Sep 29 , 2021
घातक केमिकल अटैक मामले में पुलिस ने अहम सुराग मिलने का किया दावा कोंच जालौन- 21 सितंबर को नगर के लाजपत नगर में भरे बाजार खिलौने बेचने वाली युवती आकांक्षा पर हुए घातक केमिकल हमले के मामले में पुलिस को कुछ और अहम् जानकारी मिली है जिसके मुताबिक घटना को […]

You May Like

advertisement