आओ मिलकर दिया जलाएं,अंधकारमय झोपड़ियों से तिमिर मिटाएं

आओ मिलकर दिया जलाएं
अंधकारमय झोपड़ियों से तिमिर मिटाएं।
याद करे हम ज्ञान ध्वजा की जीर्ण-शीर्ण नालन्दा को ,
तक्षशिला और बोधगया का बोध कराए भूलें-भटकें युवकों को,
आर्यभट्ट और वराहमिहिर का पाठ पढाएं नूतन पीढी को,
गुरु वशिष्ठ की ज्ञान-धरा पर ज्ञान बोध और प्रज्ञा का दीप जला कर,
संत विनोबा के सपनों की फिर सर्वोदयी मशाल जलाए,
आओ मिलकर दिया जलाएं—
हर हृदयांगन में करूणा और परमार्थ जगाकर,
मातृभूमि की सेवा में तन मन धन सारा जीवन निःस्वार्थ लगाकर,
उम्मीदो की ऊर्वर माटी पर निर्माण का वीरवाॅ सृजनार्थ लगाकर,
रूखी सूखी भूखी प्यासी मरुभूमि पर भागीरथ की गंगा का फिर नीर बहाऐ ।
भारतेन्दु के पौरुष का पुरुषार्थ जगाकर,
पंत निराला और दिनकर का साहित्यिक सामर्थ्य जगाकर,
विस्मिल-हमीद का हौसला और उत्सर्ग जगाकर ,
सत्य अहिंसा और सत्याग्रह का संघर्ष जगाकर,
गाँधी ‘सुभाष के सपनों का फिर से भारत वर्ष बनाऐ।

मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता
बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह मऊ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं के हितों को ध्यान रखते हुए उनके लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे: मीना शर्मा

Tue Nov 2 , 2021
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं के हितों को ध्यान रखते हुए उनके लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे: मीना शर्मा रुद्रपुरः उतराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार […]

You May Like

advertisement