विजली बिल को वापस न लिये जाने के संबंध में जिला अधिकारी को सौंपा पत्र

बलिया ब्रेकिंग…..

विजली बिल को वापस न लिये जाने के संबंध में जिला अधिकारी को सौंपा पत्र

रिपोर्ट :-विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया ग्रामपंचायत नराॅव विकास खण्ड चिलकहर तहसील रसडा़ जनपद में कैम्प लगाकर सौभाग्य

योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन दिया गया था। जिसमें 122 कनेक्शन धारियों द्वारा आवेदन किया गया था।

परन्तु आज तक बहुत से लोगों को खम्भों से मीटर से विद्युत कनेक्शन दिया ही नही गया तथा जिन लोगों को

दिया भी गया है विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग के ही मनमानी तौर पर बिल भेज दी गयी है. जिससे ग्रामीण जनता काफी परेशान है।

इस सम्बन्ध दिनांक 24 12.2018 को ही अधीक्षण अभियन्ता कैम्प तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बलिया को आवेदन पत्र

दिया गया परन्तु आज लगभग 2 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गयी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। फिर भी अवैध ढंग से भेजे गये विद्युत बिलों का समाधान नहीं कराया गया है।

ग्राम नराॅव में स्थित खम्भे काफी जर्जर हो चुका है तथा लकड़ी के है ,तथा उनपर लगे तार भी काफी जर्जर हो

चुके हैं जिससे विद्युत सप्लाई किया जाना जोखिम भरा है। इस सम्बन्ध में तहसील दिवस प्रभारी को आवेदन दिया गया कोई कार्यवाही नहीं की

गयी इसी के तारतम्य में माननीय उर्जा मंत्री उ०प्र०शासन को भी अवगत कराया गया जिसपर उनके द्वारा यह सूचना दी गयी कि प्रबन्ध

निदेशक पूर्वान्चल को पत्र प्रेषित कर दिया गया है जिसकी छाया प्रति साथ में सलग्न है। यही नहीं जर्जर सम्भों को बदलने हेतु गाँव में खम्भे गिराये

जा चुके हैं परन्तु उनको न तो खड़ा किया गया और न ही विद्युत तार बदला गया है।उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के उपर भेजे गये फर्जी विद्युत

विल को वापस कराने के साथ ही साथ जिन लोगों को कनेक्शन नहीं दिये गये उन्हें कनेक्शन दिलाने तथा विद्युतीकरण योजना के तहत नये

खम्भे व तार लगवाने का आदेश निर्गत करें ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जल ही जीवन अभियान को लेकर पोखरी व तालाब को खाली कराने गांधीगिरी की टीम ने जिला अधिकारी को सौंपा पत्रक

Mon Mar 22 , 2021
जल ही जीवन अभियान को लेकर पोखरी व तालाब को खाली कराने गांधीगिरी की टीम ने जिला अधिकारी को सौंपा पत्रक आजमगढ़| परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी की टीम जल संरक्षण अभियान को लेकर जिला अधिकारी को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपाविवेक कुमार पांडे ने बताया जल ही जीवन है वहीं कुछ […]

You May Like

advertisement