LHB कोच वाली ट्रेनों के नई दिल्ली एवं लुधियाना के बीच 130 किमी / घंटे की रफ्तार से चलने से यात्रा समय में होगी 15-20 मिनट की बचत

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि नई दिल्ली और लुधियाना के बीच LHB कोच वाली रेलगाड़ियों को अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी हैं। जिससे इन ट्रेनों के यात्रा में लगने वाले समय में लगभग 20 से 40 मिनट की बचत होंगी। इसी के अंतर्गत जम्मू राजधानी, पूजा एक्सप्रेस, मालवा सुपरफ़ास्ट तथा गोल्डन टेम्पल सुपरफ़ास्ट ट्रेनों के समय और ठहराव में संशोधन किया गया है। 

 गाड़ी संख्या-02425 दिनांक 28.05.2021 से संशोधित समयानुसार नई दिल्ली से रात्रि के 08:40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 05:00 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या-02426 दिनांक 29.05.2021 से संशोधित समयानुसार जम्मूतवी से रात्रि के 09:25 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 05:55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव रास्ते में दोनों ओर पठानकोट कैंट तथा लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा लेकिन परिचालनिक कारणों से कठुआ स्टेशन पर अब इनका ठहराव नहीं होगा। 

 गाड़ी संख्या-02422 दिनांक 28.05.2021 से संशोधित समयानुसार जम्मूतवी से शाम 06:15 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:10 बजे अजमेर पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या-02421 दिनांक 29.05.2021 से संशोधित समयानुसार अजमेर से दोपहर 02:05 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 07:35 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। 

 गाड़ी संख्या-02919 दिनांक 26.05.2021 से संशोधित समयानुसार डॉ. अम्बेडकर नगर से सुबह 11:50 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 05:10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुँच गई है तथा गाड़ी संख्या-02920 दिनांक 28.05.2021 से संशोधित समयानुसार श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 08:35 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 14:30  बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। 

 गाड़ी संख्या-02903 दिनांक 27.05.2021 से संशोधित समयानुसार मुंबई सेंट्रल  से शाम 06:45 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे अमृतसर पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या-02904 दिनांक 29.05.2021 से संशोधित समयानुसार अमृतसर से शाम 07:00 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सीएम ने बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

Sat May 29 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तरकशी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। […]

You May Like

Breaking News

advertisement