फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा की ओर से प्रत्येक दिन की तरह आज भी टीम द्वारा निरंतर जरूरतमंद लोगों को पेट भर भोजन कराने की कोशिश जारी है:शैलेंद्र कुमार बबला

श्री अशोक शर्मा ने कहा कि फिरोजपुर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना पेट भर खाना खाए ना सोए यह हमारा संकल्प है

फिरोजपुर 28 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

फिरोजपुर में एकलौती संस्था फिरोजपुर फाउंडेशन ,फिरोजपुर लंगर सेवा समाज सेवा में अग्रसर है फिरोजपुर में पिछले करीब साढ़े 3 वर्षों से मुफ्त में जरूरतमंद लोगों को सिविल हॉस्पिटल ट्रामा वार्ड में जाकर लंगर बांटने का कार्य कर रही है

श्री शैलेंद्र कुमार (बबला) ने बताया कि तकरीबन 750 आदमियों को इस संस्था द्वारा भोजन कराया जाता है जिसमें कुछ भिखारी, बुजुर्ग दंपतियाँ भी शामिल है जिनको उनके घरों तक लंगर भेजने का कार्य संस्था के सदस्य करते हैं खाने में रोजाना दाल चावल, खिचड़ी और प्रसादे परोसे जाते हैं डिसएबल बच्चों को दूध भी परोसा जाता है लंगर वितरण करने का समय दोपहर 12 बजे और शाम 7:00 बजे का रखा गया है
श्री अशोक शर्मा रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने बताया कि हमारा संकल्प है कि फिरोजपुर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना पेट भर खाना खाए ना सोए उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी दानी सज्जन अगर लंगर सेवा में अपनी सेवा निभाना चाहता है तो हमें संपर्क कर सकता है

इस मौके पर श्री शैलेंद्र कुमार (बाबला) अशोक शर्मा, सुनील अरोड़ा, जिम्मी कक्कड़ ,पी सी कुमार ,सनी मोंगा, राहुल ओबरॉय, इत्यादि ने लंगर बांटने की सेवा निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेहनगर कस्बे के जवाहरनगर से दिनदहाड़े चोर साइकिल लेकर फ़रार सीसीटीवी क़ैद हुई वारदात

Thu Apr 28 , 2022
मेंहनगर कस्बे के जवाहरनगर से दिनदहाड़े चोर साइकिल लेकर फ़रार सीसीटीवी क़ैद हुई वारदात । लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर कस्बे के वार्ड नंबर 8 जवाहर नगर से आज दिनदहाड़े एक चोर बाज़ार में खड़ी साइकिल लेकर फ़रार हो गया जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 8 में राजेश मेडिकल स्टोर पर काम […]

You May Like

advertisement