बिहार:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी शोभा यात्रा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी शोभा यात्रा समिति की और से प्रेस वार्ता मधुबन स्थित दुर्गा स्थान में आयोजित की गई रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी पर पूर्णिया की जनता से शोभायात्रा में पूर्णिया की तमाम जनता को राम भक्तों को इस रामनवमी शोभा यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया विगत 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली गई और 2022 में इसे ऐतिहासिक रूप से मनाने पर विस्तृत रूप से बात रखी गई यह शोभायात्रा 31 वर्षों से मधुबनी से निकलकर डॉलर हाउस चौक समाहरणालय होते हुए आरएन साह चौक कालीबाड़ी चौक लखन चौक रजनी चौक लाइन बाजार चौक खुश्की बाग चौक होते हुए स्टेशन रोड होते हुए सिटी काली मंदिर चौरा नदी के तट पर भरत मिलाप के बाद समापन की जाएगी साथ ही पूर्णिया के सभी संस्थाओं से हर चौक चौराहे पर तोरण द्वार लगाने का साथ ही राम भक्तों के लिए सरवन गुलाल जनता की ओर से हर चौक चौराहे पर व्यवस्था जा रही है सभी व्यवसाई जोर शोर से इस शोभा यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं रामनवमी शोभा यात्रा भव्यता के लिए गाजे बाजे के साथ राम भक्तों द्वारा जय श्री राम जय हनुमान की गगनचुंबी उद्घोष के साथ पूर्णिया की धरती पर सौहार्द वातावरण और भाईचारा का संदेश लेकर आने वाले समय मैं सबका कल्याण हो आपसी भाईचारा बनाए रहे इस रामनवमी शोभा यात्रा में 20 तरह की झांकियां बंगाल एक कलाकारों द्वारा अन्य को झांकियां निकाली जाएगी साथ ही आदिवासी नृत्य एवं अनेक ध्वनि वादक यंत्रों के साथ निकाली जाएगी इस बैठक में संयोजक राजीव राय सहसंयोजक बंटी यादव बबलू साहाय अनिल चौधरी प्रवीण चौरसिया विवेकानंद झा अरुण राय पुलक एवं प्रवक्ता सुमन सौरभ रितेश सिंह कुमार मंजीत कुमार रवि कुमार रतन केसरी कोषाध्यक्ष मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: नाट्य संगीत कार्यशाला 8वा दिन

Sun Apr 10 , 2022
नाट्य संगीत कार्यशाला 8वा दिन। शाम की पाठशाला द्वारा पर्यवेक्षण गृह/ बाल सुधार गृह पूर्णिया में चल रहे 15 दिवशीय नाट्य संगीत कार्यशाला के आठवें दिन कार्यशाला में सांस्कृतिक वैज्ञानिकडॉ अखिलेश कुमार जयसवाल एवं वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अजित कुमार सिंह बप्पा ने अलग अलग विषयों पर बच्चो को प्रशिक्षण दिया। […]

You May Like

advertisement