Uncategorized
आजमगढ़:विद्युत की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बर्नापुर गांव का,जानकारी के अनुसार बरनापुर गांव निवासी दिनेश पुत्र ज्ञानचंद जो बिलरियागंज विद्युत सब स्टेशन से अटैच होकर लाइनमैन का काम करता था। बीती रात अपने घर पर हैंड पाइप में लगे मोटर में विद्युत का तार जोड़ रहा था। इसी बीच मोटर में विद्दूत करेंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से वाह पुरी तरह से घायल हो गया ।उसके परिजनों को जैसे ही पता चला लोग उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज लेक्र् आये जहां हालात गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घरवाले जैसे ही उसे आगे लेकर जाते तब तक दिनेश अपना दम तोड़ चुका था।
जानकारी होने पर बिलरियागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अगली कार्यवाई मे जुट गई।