लॉयन आशीष शर्मा बने वर्ष 2025-2026 के लिए रीजन 5 के चेयरमैन

लॉयन आशीष शर्मा बने वर्ष 2025-2026 के लिए रीजन 5 के चेयरमैन
(पंजाब) फिरोजपुर 30 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर के लायन पंडित आशीष शर्मा एडवोकेट को पीएमजेएफ लायन अमृतपाल सिंह जंडू डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफ डिस्ट्रिक्ट 321-एफ द्वारा 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक का रीजन-V, डिस्ट्रिक्ट 321-एफ का रीजन 5 चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
इसके तहत फिरोजपुर की क्लब में फिरोजपुर बॉर्डर, ग्रेटर सतलुज, आशीर्वाद, विशाल के अलावा मोगा, सेंट्रल मोगा, विशाल, निहाल सिंह वाला, फरीदकोट, कोटकपूरा की क्लबें होगी। लायन आशीष शर्मा द्वारा लायन लव छाबड़ा को बताया के 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक के वर्ष में यह सारी क्लबें अपने-अपने क्षेत्र में बढ़िया मानव सेवा के कार्य करेंगे 1 जुलाई से सभी क्लबों के अध्यक्षों, सचिवों, कोषाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारी का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
पंडित आशीष शर्मा चेयरमैन ने बताया कि वर्ष 2025-26 में हम मानव कल्याण के लिए दूसरी क्लबों को साथ लेकर सभी कार्य तन मन धन से करेंगे और गरीब बस्तियों, झुग्गी झोपड़ी वालों और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए निष्काम सेवा करेंगे। पर्यावरण के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा।
उन्होंने पीएमजेएफ लाइन अमृतपाल सिंह जंडू डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया कि वह मानव सेवा के लिए दृढ़ संकल्प रहेंगे।
फिरोजपुर से लायन गौरव भास्कर और लायन गुरमीत सिंह संधू एडवोकेट तथा मोगा से साहिल गर्ग को भी अपने-अपने जोन का जोन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।