Uncategorized
लायन क्लब फिरोजपुर सतलुज फिरोजपुर छावनी द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस श्री आनंद धाम कुष्ठ आश्रम फिरोजपुर शहर में तिरंगा झंडा फहराकर एवं राष्ट्रीय गान गाकर मनाया गया

(पंजाब) फिरोजपुर 15 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लायन नवीन गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब फिरोजपुर सतलुज, फिरोज़पुर छावनी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आजादी का राष्ट्रीय महापर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस क्लब के प्रधान लायन भीम सेन गुप्ता की प्रधानगी में श्री आनंद धाम कुष्ठ आश्रम, फिरोजपुर शहर में तिरंगा झंडा फहरा कर एवं राष्ट्रीय गान गा कर मनाया गया। तत्पश्चात कुष्ठ आश्रम के सभी सदस्यों को समोसे एवं मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर क्लब के सचिव लायन कमल संधु, कोषाध्यक्ष लायन सतीश शर्मा, पी आर ओ लायन राम चंद, लायन अशोक मित्तल, लायन बाल कृष्ण मित्तल, लायन प्रमोद अग्रवाल, लायन ललित मोहन गोयल आदि उपस्थित रहे।