कोविड पाज़ीटिव मरीज़ कांटेक्ट ट्रेसिंग में पिछले एक सप्ताह में संपर्क में आए सभी लोगों के नामों की सूची दें ताकि उनका टेस्ट कर कोरोन संक्रमण पर पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके – कलेक्टर


जांजगीर-चांपा,18 अप्रेल,2051/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड के सामान्य वाले लक्षण आने पर बिना झिझक अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। पॉजिटिव आने पर एक सप्ताह के भीतर उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी भी अवश्य दें। क्योंकि संपर्क में आने वाले लोगों के संक्रमित होने की  आंशका रहती है।  राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कम से कम 10 एवं अधिकतम 30 लोगों की संपर्क सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।  संपर्क में आए लोग समय में टेस्ट करा लेंगे तो, संक्रमित होने पर  स्थिति गंभीर होने से पहले ही उनकी पहचान हो जाएगी  और समुचित उपचार से वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगें  उन्होंने पुनः अपील करते हुए कहा कि अपने संपर्क में आए लोगों की जानकारी  स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को अवश्य दें और कोविड गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कंटेन्मेंट के निर्देशों का पालन करवाने मुख्य सड़कों के अलावा बस्तियों में भी पेट्रोलिंग करते रहे- कलेक्टर

Sun Apr 18 , 2021
जांजगीर-चांपा 18 अप्रैल 2021/   कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने आज चांपा के गेमन पुल, बरपाली चौक, भोजपुर चौक, नया बाराद्वार के जैजैपुर तिराहा, सक्ती प्रवेश मार्ग एवं थाना चौक और जांजगीर-चांपा रायगढ़ सीमा पतगढ़ का निरीक्षण किया। […]

You May Like

advertisement